Advertisement

वेंकैया नायडू ने कहा- याकूब के साथ हमदर्दी से देश का नुकसान

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि याकबू मेमन के साथ हमदर्दी जताना देश के लिए नुकसानदेह है. 1993 मुंबई विस्फोट मामले में याकूब को हाल ही में फांसी दी गई है.

वेंकैया नायडू (फाइल फोटो) वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 03 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि याकबू मेमन के साथ हमदर्दी जताना देश के लिए नुकसानदेह है. 1993 मुंबई विस्फोट मामले में याकूब को हाल ही में फांसी दी गई है.

'याकूब देशद्रोही, उसने देश को नुकसान पहुंचाया'
नायडू ने कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग हर बात का राजनीतिकरण कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि मौत की सजा और आतंकवाद दो अलग चीजें हैं और लोग इस पर बहस कर सकते हैं. मुंबई 1993 विस्फोटों के मामले में दोषी याकूब मेमन को दी गयी फांसी पर छिड़े हालिया विवाद पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मुझे बहुत आश्चर्य हो रहा है, जिस प्रकार लोग याकूब मेमन (की फांसी) पर चर्चा कर रहे हैं. वह देशद्रोही है, वह आतंकवादी है और उसने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है. निष्पक्ष सुनवायी और अवसर देने के बाद उसे सजा सुनायी गयी और उसे लागू किया गया.’

Advertisement

नरमी की कोई जगह नहीं: नायडू
नायडू ने कहा, ‘जहां तक आतंकवाद से लड़ने की बात है, हमें अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ना चाहिए. हम दुनिया में आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले बनते जा रहे हैं. वे हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट करने और देश को कमजोर करने का लक्ष्य रखते हैं. जहां तक आतंकवादियों से निपटने का मामला है तो किसी प्रकार की उदारता या नरमी के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.’

मीडिया पर भी साधा निशाना
संसदीय कार्यमंत्री नायडू बोले, 'आतंकवादियों का कोई धर्म, कोई जाति नहीं होती. आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है. हम देश का नुकसान करेंगे. कोई भी अगर उसके :याकूब: साथ हमदर्दी दिखाता है.’ उन्होंने सवाल किया, ‘मेमन मुद्दे को जिस तरह (मीडिया) में तव्वजो दी गई, लोग उससे बहुत दुखी हैं. देश ने अपना एक महान बेटा, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को खोया. उनका अंतिम संस्कार चल रहा था, लेकिन पूरा ध्यान याकूब मेमन पर था. हम किसकी चर्चा कर रहे हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement