Advertisement

इस शुक्रवार पर्दे पर तापसी पन्नू का 'थप्पड़', रिलीज होंगी ये 5 फिल्में

थप्पड़ के अलावा इस हफ्ते गन्स ऑफ बनारस, दूरदर्शन, हॉन्टेड हिल्स और ओ पुष्पा आई हेट टियर्स फिल्म रिलीज हो रही है. सभी फिल्मों का जॉनर एक-दूसरे से अलग है.

थप्पड़ पोस्टर थप्पड़ पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ ने दर्शकों में बज बना रखा है. यह फिल्म इस शुक्रवार 28 फरवरी को रिलीज हो रही है. लेकिन थप्पड़ के अलावा इस हफ्ते और चार छोटी फिल्में भी थ‍िएटर्स पर आ रही है. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनीं थप्पड़ को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों की स्टारकास्ट बहुत बड़ी नहीं है. तो एक तरह से थप्पड़ को सोलो रिलीज भी कहा जा सकता है. आइए जानें इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही है.

Advertisement

थप्पड़ के अलावा इस हफ्ते गन्स ऑफ बनारस, दूरदर्शन, हॉन्टेड हिल्स और ओ पुष्पा आई हेट टियर्स फिल्म रिलीज हो रही है. सभी फिल्मों का जॉनर एक-दूसरे से अलग है.

गन्स ऑफ बनारस

शेखर सुरी निर्देश‍ित गन्स ऑफ बनारस एक एक्शन ड्रामा है. इसमें करण नाथ, गुड्डू शुक्ला, नतालिया कौर, श‍िल्पा श‍िरोडकर, जरीना वहाब अहम भूमिका में हैं.

दूरदर्शन

गगन पुरी निर्देश‍ित दूरदर्शन में कॉमेडी और एक्शन दोनों है. इसमें माही गिल, मनु ऋष‍ि चड्ढा, डॉली अहलूवालिया, मेहक मनवानी हैं.

ट्रंप की स्पीच में बॉलीवुड का जिक्र, याद आई अमिताभ की शोले, शाहरुख की DDLJ

हॉन्टेड हिल्स

अगर आप हॉरर मूवीज के शौकीन हैं तो 28 फरवरी को रिलीज हो रही हॉन्टेड हिल्स देख सकते हैं. संजीव कुमार राजपूत के निर्देशन में बनी यह फिल्म हॉरर और रोमांस का मिक्सअप है. इसमें कृष्णा चतुर्वेदी, डायना खान, जुबेर के खान, सुरेंद्र पाल सिंह, गवि चहल हैं.

Advertisement

ओ पुष्पा आई हेट टियर्स

कॉमेडी थ्र‍िलर कंटेंअ वाली इस फिल्म को दिनकर कपूर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कॉमेड‍ियन कृष्णा अभ‍िषेक लीड रोल में हैं. उनके अलारवा कार्तिक जयराम, अर्जुमन मुगल, अनुस्मृति सरकार, अनंग देसाई अहम रोल में हैं.

Bhojpuri Holi video Song: आम्रपाली दुबे के होली के गाने ने मचाई धूम, लॉन्च होते ही वायरल

इस वजह से फायदे में रहेगी थप्पड़

तापसी पन्नू की थप्पड़ इस हफ्ते रिलीज होने वाली बड़े स्टार की सिंगल मूवी है. इसके अलावा बाकी फिल्मों में कोई बड़ा चेहरा नहीं है. और तापसी का स्टारडम भी इस वक्त उनके फेवर में है. तो लाजिमी है कि लोग बड़े स्टार की मूवी देखने जाएंगे.

फिल्म के ट्रेलर को मिल चुका है पॉजीट‍िव रिस्पॉन्स

थप्पड़ का पोस्टर, इसके गाने, ट्रेलर सभी को दर्शकों का अच्छा फीडबैक मिला है. वुमेन सेंट्र‍िक होने की वजह से भी यह फिल्म चर्चा में है. इससे पहले दीपिका पादुकोण की छपाक और कंगना रनौत की पंगा जैसी वुमेन सेंट्र‍िक फिल्में इस साल रिलीज हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement