Advertisement

गुरुद्वारे के बाहर तापसी को गलत ढंग से छूने की कोशिश, एक्ट्रेस ने भी मरोड़ी उंगली

दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय करने के बाद स्टारडम हासिल करना साफ करता है कि तापसी मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं और विषम परिस्थितियों का भी सामना करने में सक्षम हैं. हालांकि हाल ही में उन्होंने अपने साथ हुई असहज कर देने वाली घटना के बारे में बात की जब गुरुद्वारे के बाहर एक शख्स ने उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश की थी. 

तापसी पन्नू सोर्स इंस्टाग्राम तापसी पन्नू सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी मीनिंगफुल फिल्मों के साथ ही साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. वे अपने साथ कॉलेज में हुए दुर्व्यवहार को लेकर भी लोगों को बता चुकी हैं. दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय करने के बाद स्टारडम हासिल करना साफ करता है कि तापसी मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं और विषम परिस्थितियों का भी सामना करने में सक्षम हैं. हालांकि हाल ही में उन्होंने अपने साथ हुए बेहद असहज कर देने वाली घटना के बारे में बात की जब गुरुद्वारे के बाहर एक शख्स ने उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश की थी.  

Advertisement

करीना कपूर खान के शो वॉट वीमेन वॉन्ट 2 में तापसी ने बताया कि हम गुरुपूरब के दौरान गुरुद्वारा जाया करते थे और मुझे याद है कि वहां ऐसे स्टाल्स होते हैं जहां से लोगों को खाना सर्व किया जाता है. गुरुद्वारों के बाहर लगने वाले स्टॉल्स में जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है और अक्सर लोग एक दूसरे के साथ टकराते रहते हैं.

बेल बॉटम में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी नुपुर सेनन, ये होगा रोल

'गुरुद्वारे की भीड़भाड़ का उठा रहा था फायदा'

उन्होंने कहा कि 'वो जगह इतनी ज्यादा भीड़-भाड़ वाली होती हैं कि लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो जाती है. यही कारण है कि मैंने कई ऐसे अनुभव उस भीड़ में झेले हैं जब मुझे काफी असहज महसूस होता था और इस बार भी मुझे उम्मीद ही थी कि मेरे साथ कुछ हो सकता है क्योंकि वो भीड़ काफी ज्यादा लग रही थी. मैं इसके लिए मानसिक रुप से तैयार थी और मुझे भीड़ में एहसास हुआ कि कोई मेरी बैकसाइड को छूने की कोशिश कर रहा है. तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे कोई हैरेस कर रहा है.'

Advertisement

तापसी ने बताया कि कैसे उन्होंने उस शख्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था. तापसी ने कहा कि 'जैसे ही मुझे लगा कि कोई मेरे बैक को टच कर रहा है, मैंने उस हाथ की उंगली को पकड़ा और जोर से पकड़ कर मरोड़ दी और तुरंत वहां से निकल गई थी.'

मिताली राज की क्रिकेट बायोपिक में बिजी हैं तापसी

वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक में काम कर रही हैं. इस फिल्म का नाम शाबाश मीतू है और ये फिल्म  5 फरवरी 2021 को रिलीज होने जा रही है. इसे राहुल ढोलकिया डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें तापसी शॉट लगाते हुए देखी जा सकती हैं. वे इस पोस्टर में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रही हैं.

फोटोग्राफर्स को देख क्यों भागने लगे अक्षय कुमार, वीडियो हुआ वायरल

तापसी इस फिल्म को अपने करियर की महत्वपूर्ण फिल्म बता चुकी हैं. बता दें कि मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. मिताली टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर भी काफी सफल रही हैं. वही तापसी इस फिल्म के अलावा वे अनुभव सिन्हा की थप्पड़ और रश्मि रॉकेट में काम कर रही हैं. वे इसके अलावा फिल्म हसीन दिलरुबा में भी नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement