Advertisement

पापा सैफ की कार्बन कॉपी हैं तैमूर अली खान? वायरल हो रही ये तस्वीर

तैमूर और सैफ अली खान की ये तस्वीर देखकर एक बार को ऐसा लगता है कि जैसे तैमूर की ही दो तस्वीरों को साथ रखकर कोलाज बना दिया गया है.

तैमूर अली खान और सैफ अली खान तैमूर अली खान और सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

तैमूर अली खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली चीजों में से एक है. सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की क्यूट पिक्चर्स सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा लोकप्रिय हैं कि उनके नाम से सैकड़ों अकाउंट बने हुए हैं. इन अकाउंट्स पर सैफ के बेटे तैमूर की तस्वीरें ही शेयर की जाती हैं. इसी बीच सुर्खियों में है एक ऐसी तस्वीर जिसे देखकर एक बार को आप यकीन नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

तस्वीर देखकर पहली नजर में ऐसा लगता है कि तैमूर की दो तस्वीरों का कोलाज बनाया गया है लेकिन आप गलतफहमी में हैं. बायीं तरफ की तस्वीर सैफ अली खान के बचपन की है जबकि दाईं दरफ की तस्वीर तैमूर अली खान की है. जी हां, तैमूर अली खान आंखों से लेकर हेयर स्टाइल तक पूरी तरह अपने पापा की कार्बन कॉपी नजर आते हैं. इस तस्वीर को काफी ज्यादा लाइक और शेयर किया जा रहा है. लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

बता दें कि इस साल सैफ-करीना के बेटे तैमूर ने जमकर होली खेली है. इनाया के साथ उनकी रंग खेलती हुई तस्वीरें काफी वायरल हुईं. बता दें कि तैमूर के अलावा पिछले दिनों सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं जिसमें इब्राहिम और सैफ की जवानी की तस्वीरों में समानताएं दिखाई गई थीं.

Advertisement

वीडियो जारी कर बिग बी ने सुनाई कविता...आने दो कोरोना-वोरोना

हाथ मिलाए तो वायरस फैलाए...कोरोना पर वेस्टर्न रेलवे ने बनाया गाना

करीना का इंस्टा पर डेब्यू

बात तैमूर की करें तो फैन्स को एक गुड न्यूज ये मिल गई है कि करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है. करीना ने इंस्टा पर एंट्री करने के बाद तैमूर की तस्वीर पोस्ट की तो फैन्स दीवाने हो गए. करीना ने हालांकि अब तक बहुत सीमित पोस्ट की हैं लेकिन उनके द्वारा अब तक शेयर की गई तस्वीरों से कम से कम ये अंदाजा तो लगाया ही जा रहा है कि वह तैमूर फैन्स को निराश नहीं करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement