Advertisement

AIADMK से हो सकती है शशिकला-दिनकरन की छुट्टी, पन्नीरसेल्वम को फिर मिलेगी सत्ता?

कयास लगाए जा रहे हैं कि आज दिनकरन को गिरफ्तार किया जा सकता है. वो अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी भी लगा सकते हैं. दिनकरन पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के चिनाव चिन्ह को शशिकला धड़े के नाम करवाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की

दिनकरन पर गिरफ्तारी की तलवार, शशिकला देंगी इस्तीफा? दिनकरन पर गिरफ्तारी की तलवार, शशिकला देंगी इस्तीफा?
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली/चेन्नई ,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

तमिलनाडु में सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके में एक बार फिर सियासी उफान है. एक ओर पार्टी के पन्नीरसेल्वम और शशिकला के धड़ों के दोबारा एक होने की अटकलें हैं, दूसरी तरफ जेल में कैद शशिकला और उनके भतीजे दिनकरन की मुश्किलें बढ़ने की उम्मीद है. तमिलनाडु सरकार में मंत्री सेंगोट्टियन ने बताया है कि पन्नीरसेल्वम धड़े के साथ सुलह पर बातचीत हुई है. उनके मुताबिक सभी नेताओं की कोशिश है कि पार्टी के चुनाव चिन्ह को दोबारा हासिल किया जाए. हालांकि उन्होंने शशिकला और दिनकरन के इस्तीफे पर कुछ नहीं कहा. इस बीच पार्टी के विधायक दोनों धड़ों में विलय को लेकर अनौपचारिक बैठकें कर रहे हैं. डीएमके नेता एम के स्टालिन ने आरोप लगाया है कि इस सियासी संकट के चलते तमिलनाडु सरकार में सारे कामकाज ठप्प हो गए हैं.

Advertisement

सियासी ड्रामे आज क्या होगा?
-कयास लगाए जा रहे हैं कि आज दिनकरन को गिरफ्तार किया जा सकता है. वो अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी भी लगा सकते हैं. दिनकरन पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के चिनाव चिन्ह को शशिकला धड़े के नाम करवाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की.

-मंगलवार को ही दिल्ली पुलिस की एक टीम चेन्नई जाकर दिनकरन को समन सौंपेगी.

-ऐसे भी कयास हैं कि बेंगलुरू जेल में शशिकला से मिलने के बाद दिनकरन पार्टी के उप-महासचिव पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इस्तीफे के तलवार शशिकला पर भी लटक रही है. खबरों के मुताबिक पार्टी के कुछ सीनियर नेताओं ने दिनकरन और शशिकला को दो दिनों के भीतर इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया है. इस मुद्दे पर मंगलवार को विधायकों की बैठक बुलाई गई है.

Advertisement

-पार्टी चुनाव चिन्ह को लेकर शशिकला धड़े के नेता मंगलवार को चुनाव आयोग के सामने हलफनामा पेश करेंगे.

-इस बीच दिल्ली पुलिस दिनकरन के कथित सहयोगी सुकेश चंद्रशेखर से पूछताछ कर रही है. आरोप है कि चंद्रशेखर ही दिनकरन की ओर से चुनाव आयोग के अधिकारियों के खरीदने की कोशिश कर रहा था. उसे रविवार को दिल्ली के हयात होटल से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उन 10 लोगों का भी पता लगा रही है जिनसे चंद्रशेखर इस सिलसिले में मिला था.

अब तक क्या हुआ?
सोमवार देर शाम शशिकला धड़े के नेताओं ने एक आपात बैठक बुलाई. बातचीत में पन्नीरसेल्वम धड़े के साथ सुलह पर चर्चा हुई. कहा जा रहा है कि इस काम के लिए पन्नीरसेल्वम को राज्य का वित्तमंत्री बनाया जा सकता है. उन्हें पार्टी में भी कोई अहम ओहदा मिल सकता है. बैठक के बाद दोनों धड़ों के विलय के लिए एक कमेटी बनाने का ऐलान किया गया है.

चुनाव आयोग ने फ्रीज किया था सिंबल
सत्ता से बेदखल होने के बाद पन्नीरसेल्वम धड़े ने आरोप लगाया था कि शशिकला और उनके समर्थकों ने पार्टी का संविधान तोड़कर ताकत हथियाई है. इसी आधार पर गुट ने पार्टी के चुनाव चिन्ह को निर्वाचन आयोग में चुनौती दी थी. इसके बाद आयोग ने चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया था. एआईएडीएमके के दोनों गुटों के उम्मीदवारों को आरके नगर विधानसभा उप-चुनाव में दूसरे सिंबल का सहारा लेना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement