Advertisement

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 1900 से अधिक एपिसोड पूरे करके अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा तारक मेहता का उल्टा चश्मा
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने एक और कामयाबी हासिल कर ली है. यह शो हमेशा दर्शको में समाज से जुड़े मुद्दों को बड़े ही आसान और हल्के-फुल्के तरीके से पहुंचाता है. इस शो को प्रधानमंत्री ने सफाई अभियान से जोड़ा था. दर्शको का यह पसंदीदा शो है जिसने अब तक 1900 से अधिक एपिसोड पूरी कर लिए हैं.

रोज प्रसारित होने वाले कॉमेडी सीरियल ने सबसे ज्यादा एपिसोड पूरे करके अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया है. इस पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने बताया, 'हमारा शो पहली बार 28 जुलाई को टीवी पर आया था और उस समय काफी लोग इस शो के कॉन्सेप्ट से सहमत नहीं थे मगर मुझे और मेरी टीम को इस शो पर पूरा भरोसा था.

Advertisement

आज 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने घर-घर अपनी एक जगह बना ली है. 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ' में नाम दर्ज होने से यह बात तय है कि दर्शकों का प्यार हमें लगातार मिलता जा रहा है, नहीं तो कोई भी शो इतने दिनों तक नहीं खड़ा रहा सकता.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement