Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल की हो गईं बबिताजी!

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का सालों का सपना तब पूरा हो गया जब उन्होंने बबिता को अपने गले से लगा लिया.

जेठालाल और बबिता जेठालाल और बबिता
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

मशहूर कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हमेशा देखने को मिलता है कि जेठालाल मन ही मन बबिता जी को बहुत पसंद करते हैं, मगर इन दिनों बबिता जी के शादीशुदा जीवन में बहुत ही खराब समय चल रहा है जिसकी वजह से अय्यर और बबिता तलाक ले रहे हैं.

इस वजह से बबिता ने अय्यर का घर छोड़ दिया है और इन दिनों जेठालाल के घर में रह रही हैं. अचानक से बबिता जी ने जेठालाल से पूछ ही लिया कि आखिर अब तुमने क्या सोचा है? और जेठालाल का जैसे सालों का सपना पूरा हो गया और जेठा लाल ने बबिता को अपने गले से लगा लिया.

Advertisement

बस क्या जिसका इंतजार था अब वो समय आ गया और जेठालाल को उनकी बबिता जी मिल ही गई. इस पर जेठालाल का कहना है 'मेरा सपना पूरा होने जा रहा है बस दुआ कीजिये यह मेरा सपना न निकले... मुझे पूरी उम्मीद है दर्शकों को यह एपिसोड बहुत पसंद आएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement