Advertisement

टी20 विश्व कप में दिखेगा 'सिंह इज किंग' का जलवा, धोनी-युवी-भज्जी फिर एक साथ

युवराज सिंह को भी टीम में जगह मिली है. श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए चुने गए पवन नेगी को विश्वकप टीम में भी जगह मिली है. वहीं, चोट से जूझ रहे मोहम्मद समी की टीम में वापसी हुई है. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी विश्वकप के लिए टीम में शामिल किया गया है.

पंकज श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

भारत की मेजबानी में आठ मार्च से शुरू होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया. ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है.

युवराज सिंह को भी टीम में जगह मिली है. श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए चुने गए पवन नेगी को विश्वकप टीम में भी जगह मिली है. वहीं, चोट से जूझ रहे मोहम्मद समी की टीम में वापसी हुई है. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी विश्वकप के लिए टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement

हरभजन सिंह पर भी चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है और टीम में बनाए रखा है. अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी टीम में जगह मिली है. चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में बाहर हुए अंजिक्य रहाणे को भी टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में भारत को जीत दिलाने वाले मनीष पांडे को नजरअंदाज कर दिया गया. टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई है.

टी20 विश्व कप और एशिया कप के लिए टीम
महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली , रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, युवराज सिंह, सुरेश रैना , रविन्द्र जडेजा, पवन नेगी, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement