Advertisement

शमी के बारे में धवन बोले- वो ठीक हैं, आखिरी दिन मैदान पर जरूर उतरेंगे

श्रीलंकाई खिलाड़ियों से सहानुभूति जताते हुए धवन ने कहा, हो सकता है कि श्रीलंका में इतना प्रदूषण नहीं हो. वैसे भी जब आप तटीय शहर में होते हैं तो वहां वैसे भी प्रदूषण कम होता है.

शिखर धवन शिखर धवन
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने प्रदूषण के कारण विरोधी टीम के खिलाड़ियों के परेशान होने पर कहा कि उनके खिलाड़ियों को इस तरह की परिस्थितियों में खेलने की आदत है, लेकिन हो सकता है कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों को इसके कारण परेशानी हो रही हो. उधर, मोहम्मद शमी को श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करते हुए उल्टी करते हुए देखा गया, लेकिन धवन ने कहा कि वह ठीक हैं. उन्होंने कहा, ‘शमी की तबीयत ठीक है और कल वो आपको मैदान पर दिखेंगे.’

Advertisement

धवन ने हालांकि कहा कि खेलना खिलाड़ियों का काम है और उन्हें इसी पर ध्यान लगाना चाहिए. भारत ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चैथे दिन श्रीलंका को 410 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में टीम 31 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी.

कोटला में SMOG का असर, तेज गेंदबाज शमी की भी तबीयत बिगड़ी

धवन ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाताओं से प्रदूषण के संदर्भ में कहा, ‘दिल्ली में पले बढ़े होने के कारण इसकी आदत है. इन महीनों में जब दूसरे राज्यों में फसल कटती है तो ऐसा होता है. धूप भी नहीं निकल रही, अगर धूप निकलती तो प्रदूषण कम हो जाता. प्रदूषण है, लेकिन इतना नहीं है कि हमें खेलने से रोक दे.’

उन्होंने कहा, ‘हो सकता है उन्हें इसकी आदत नहीं हो. हमारी टीम में भी कई खिलाड़ी दिल्ली के नहीं हैं, जिन्हें इन हालात में खेलने की आदत नहीं है. यह हमारा काम है और हमारे काम के आगे कोई चीज नहीं आनी चाहिए, यही मेरी सोच है. हमारी टीम में भी सारे खिलाड़ी दिल्ली से नहीं हैं और उनके लिए भी यही चीज है.’

Advertisement

श्रीलंकाई खिलाड़ियों से सहानुभूति जताते हुए हालांकि उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि श्रीलंका में इतना प्रदूषण नहीं हो. वैसे भी वहां समुद्री तट बहुत ज्यादा हैं और जब आप तटीय शहर में होते हैं, तो वहां वैसे भी प्रदूषण कम होता है. बेशक उनको महसूस हो सकता है. ऐसा नहीं है कि यहां प्रदूषण नहीं है. इस बात को मैं छिपाऊंगा भी नहीं, क्योंकि जो है वो है. फिर भी मुझे लगता है कि जो भी हमारा काम है, हमें करना चाहिए और यह खेलना है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement