Advertisement

डिविलियर्स बने दीवार, कोहली-बुमराह की मेहनत पर फेरा पानी

कोहली की 153 रनों की शतकीय पारी और जसप्रीत बुमराह के दो विकेट से पटरी पर लौटने वाली टीम इंडिया की दूसरे टेस्ट मैच में जीत की उम्मीदों के सामने एबी डिविलियर्स खड़े हो गए हैं.

बुमराह-कोहली बुमराह-कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • सेंचुरियन,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

कप्तान विराट कोहली की 153 रनों की शतकीय पारी और जसप्रीत बुमराह के दो विकेट से पटरी पर लौटने वाली टीम इंडिया की दूसरे टेस्ट मैच में जीत की उम्मीदों के सामने एबी डिविलियर्स खड़े हो गए हैं, जिन्होंने बारिश से प्रभावित तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को शुरूआती झटकों से उबारा.

बारिश और खराब रोशनी से रुका खेल

बारिश और खराब रोशनी के कारण तीसरे सेशन का खेल प्रभावित रहा, जिसमें केवल दस ओवर का खेल हो पाया. खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 90 रन बनाए थे और उसकी कुल बढ़त 118 रन की हो गई है. बुमराह ने अभी तक 30 रन देकर दो विकेट लिए हैं.

Advertisement

अफ्रीका को पहली पारी में मिली 28 रनों की बढ़त

इससे पहले भारत ने कप्तान विराट कोहली की 153 रन की लाजवाब पारी से दक्षिण अफ्रीका के 335 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल की.

भारत के पास मैच पर पकड़ बनाने का अच्छा मौका था और कोहली के बाद बुमराह ने उसे बेहतरीन अवसर दिलाया, लेकिन एबी डिविलियर्स ठोस इरादों के साथ क्रीज पर उतरे. वह अभी 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर एल्गर 36 रन पर खेल रहे हैं. इन दोनों ने अब तक तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े हैं.

बुमराह ने दिए थे अफ्रीका को शुरूआती झटके

सुपर स्पोर्ट्स पार्क की पिच में अभी से गेंद नीची रह रही है और बुमराह ने ऐसे में नई गेंद से बेहतरीन स्पैल किया. उन्होंने एडेन मार्करम (एक) और हाशिम अमला (एक) दोनों को तीन ओवर के अंदर एलबीडब्लू आउट करके छठे ओवर तक स्कोर दो विकेट पर तीन रन कर दिया था.

Advertisement

मैच रोकने से कोहली नाराज, मैच रेफरी के कमरे में जाकर जताया विरोध

रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी की शुरूआत की जबकि इशांत शर्मा पहले बदलाव के रूप में आए. डिविलियर्स ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और किसी भी भारतीय गेंदबाज को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने अब तक 78 गेंदों का सामना करके छह चौके लगाए हैं.

एल्गर को मिला जीवनदान

एल्गर जब 29 रन पर थे तब बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पास उनका कैच लेने का मौका था लेकिन वह चूक गए. एल्गर की 78 गेंद की पारी में एक चौका और अश्विन पर लगाया गया एक छक्का शामिल है.

इससे पहले भारतीय पारी कोहली के इर्द गिर्द ही घूमती रही जिन्होंने 217 गेंदों का सामना करके 15 चौके लगाए. कोहली और हार्दिक पंड्या (15) ने छठे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की.

कोहली ने खेली बेहतरीन पारी

कोहली ने 146 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना 21वां टेस्ट शतक पूरा किया. वह सेंचुरियन में टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले विदेशी कप्तान बन गए. इससे पहले इस मैदान पर किसी कप्तान का सर्वोच्च स्कोर 90 रन था जो 2010 में महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया था.

पंड्या के रन आउट होने के तरीके पर गावस्कर और मांजरेकर ने उठाए सवाल

Advertisement

यही नहीं वह दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए. उनसे पहले 1997 में सचिन तेंदुलकर ने केपटाउन में सैकड़ा बनाया था. यह दक्षिण अफ्रीका में कोहली का दूसरा टेस्ट शतक है. तेंदुलकर ने यहां पांच टेस्ट शतक बनाए हैं.

कोहली को दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल पाया. पंड्या रन आउट का शिकार हो गए. अश्विन ने 54 गेंद में 38 रन बनाए और वह वर्नोन फिलैंडर का शिकार बने. कोहली और अश्विन ने 62 गेंद में 50 रन की साझेदारी की. अगले ओवर में मोर्नी मोर्कल ने मोहम्मद शमी को पहली स्लिप में लपकवाया.

कोहली ने नए बल्लेबाज इशांत (तीन) का बचाव करने की पूरी कोशिश. इस बीच लगभग नौ ओवर तक विकेट नहीं गिरा और 25 रन बने. मोर्ने मोर्कल (60 रन देकर चार विकेट) ने इशांत को आउट किया और इसके दो ओवर बाद मोर्कल ने कोहली को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement