Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, गूगल क्रोम ड्रेन कर रहा है आपके कंप्यूटर की बैटरी

माइक्रोसॉफ्ट ने गूगल क्रोम को ज्यादा बैटरी ड्रेन करने वाला वेब ब्राउजर बताया है. कंपनी ने इसके लिए एक खास टेस्ट भी किया है.

गूगल क्रोम गूगल क्रोम
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने गूगल के इंटरनेट ब्राउजर क्रोम को ज्यादा बैटरी ड्रेन करने वाला ब्राउजर बताया है. कंपनी के मुताबिक Windows बेस्ड कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर सिस्टम की बैट्री ज्याद ड्रेन करता है.

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में दुनिया के पॉपुलर ब्राउजर्स की टेस्टिंग की थी. इनमें गूगल क्रोम, मोजिल्ला फायरफॉक्स, ओपेरा और कंपनी के अपना ब्राउजर ऐज शामिल था. इस टेस्ट में कंपनी ने पाया कि ऐज ब्राउजर यूजर्स के मुकाबले गूगल क्रोम के यूजर्स अपने सिस्टम को ज्यादा चार्ज करते हैं.

Advertisement

कंपनी ने यूट्यूब पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसके डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि एक तरह के तीन डिवाइस में अलग-अलग ब्राउजर्स को यूज करने से क्या होता है.

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक इस टेस्ट के बाद माइक्रोसॉफ्ट ऐज ब्राउजर यूज करने वाले कंप्यूटर क्रोम ब्राउजर वाले सिस्टम के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा देर तक बैकअप देते हैं. इसके अलावा फायरफॉक्स के मुकाबले 43 फीसदी और बैटरी सेवर एनेब्लड ओपेरा से 17 फीसदी ज्यादा बैट्री बैकअप देते हैं.

गौरतलब है कि इंटरनेट ब्राउजर्स के लिए गूगल क्रोम लोगों की पहली पसंद बन रहा है. माइक्रोसॉफ्ट अपने इंटरनेट ब्राउजर में लगातार बदलाव कर रहा है, लेकिन अभी भी इसमें कई चीजें हैं जिनकी वजह से लोगों को क्रोम ज्यादा भा रहा है. जाहिर है माइक्रोसॉफ्ट इस तरह के टेस्ट करके लोगों को यह बताना चाहता है कि क्रोम न यूज करके माइक्रोसॉफ्ट के ब्राउजर यूज करना शुरू करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement