Advertisement

भारतीय भाषाओं में भी बना सकेंगे ईमेल आईडी

माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और रेडिफ आने वाले दिनों में हिंदी ईमेल अड्रेस दे सकती हैं. माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के मुताबिक यह संभव है लेकिन रेडिफ के सीईओ की राय अलग है.

भारतीय भाषाओं में मिलेगा ईमेल अड्रेस भारतीय भाषाओं में मिलेगा ईमेल अड्रेस
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

ईमेल आईडी हिंदी में क्यों नहीं हो सकती, यह सवाल आप सब के मन में आता होगा. यह आसान तो नहीं, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है. भारत में इंटरनेट यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में टेक दिग्गज कंपनियों ने देसी ईमेल आईडी लाने की तरफ कदम बढ़ाया है.

दुनिया का बड़ी टेक कंपनियां जैसे माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और भारतीय कंपनी रेडिफ जल्द ही भारतीय भाषाओं में ईमेल आईडी की शुरुआत कर सकती हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने सरकार ने ईमेल सर्विस प्रोवाइडर्स को हिंदी में ईमेल ऐड्रेस सपोर्ट देने को कहा है.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक इसके लेटेस्ट सॉफ्टवेयर इंटनेशनल ईमेल एड्रेस सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा जीमेल ने 2014 से नॉन लैटिन यानी देवनागरी और चीनी भाषा का सपोर्ट देना शुरू किया है. कंपनी के एक ब्लॉग के मुताबिक जीमेल यूजर्स किसी तरह के लिखे कैरेक्टर्स वाले एड्रेस का ईमेल सेंड और रिसीव कर सकते हैं.

रेडिफ के सीईओ अजीत बालाकृष्णन के मुताबिक कंपनी ऐसे ईमेल (लोकल भषाओं में) को आसानी से शुरू किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए सरकार को इंटरनेट एक्सेस की कीमत घटा कर 50 रुपये तक करनी होगी ताकि आम लोगों तक इंटरनेट पहुंच सके. उन्होंने कहा कि लोक लैंग्वेज में इंटरनेट यूज बढ़ रहा है . 7 से 8 साल पहले हमें तमिल भाषा की वेबसाइट बंद करनी पड़ी थी, लेकिन फिलहाल उम्मीद है कि हिंदी की वेबसाइट आगे बेहतर करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement