Advertisement

शताब्दी से 20 फीसदी ज्यादा होगा तेजस एक्सप्रेस का किराया, जानें रूट और शेड्यूल

मुंबई से करमाली के लिए फर्स्ट एसी चेयरकार में बिना कैटरिंग की सुविधा लिए आपको 2,585 रुपये चुकाने होंगे. अगर आप कैटरिंग की सुविधा लेते हैं तो किराया 2,740 रुपये होगा.

पटरी पर आलीशान सवारी तेजस एक्सप्रेस पटरी पर आलीशान सवारी तेजस एक्सप्रेस
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

मुंबई-गोवा के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में आपको हवाई जहाज जैसी सुविधाएं तो मिलेंगी लेकिन किराया भी शताब्दी ट्रेन के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा देना होगा.

ये होगा ट्रेन का किराया
मुंबई से करमाली के लिए फर्स्ट एसी चेयरकार में बिना कैटरिंग की सुविधा लिए आपको 2,585 रुपये चुकाने होंगे. अगर आप कैटरिंग की सुविधा लेते हैं तो किराया 2,740 रुपये होगा. सेकेंड एसी चेयरकार के लिए किराया बगैर कैटरिंग 1,185 रुपये तय किया गया है जबकि कैटरिंग की सुविधा के साथ यही किराया 1,310 रुपये होगा.

Advertisement

ट्रेन का रूट
तेजस एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 22119/22120 होगा. ये रेल मुंबई CST और करमाली के बीच चलेगी. तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस कोंकण रेलवे रूट पर सप्ताह में 5 दिन चलेगी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु मुंबई CST -करमाली तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मुंबई से 22 मई को शाम 3:25 मिनट पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. अपनी उद्घाटन यात्रा में यह ट्रेन मुंबई से छूट कर उत्तरी गोवा के करमाली स्टेशन पर रात को 12:35 बजे पहुंचेगी.

मानसून से पहले की टाइमिंग
पहली तेजस एक्सप्रेस की बात करें तो इसकी रेगुलर सर्विस 23 मई से शुरू होगी. ट्रेन नंबर 22119 मुंबई CST-करमाली तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 जून तक सुबह 5:00 बजे हर मंगलवार बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चला करेगी. मुंबई से चलकर यह ट्रेन करमाली रेलवे स्टेशन दोपहर 1:30 पर पहुंचा करेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 22120 करमाली रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:30 पर 9 जून तक हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चला करेगी. ये ट्रेन मुंबई CST रात को 11:00 बजे पहुंचा करेगी.

Advertisement

मॉनसून के दौरान ये होगा शेड्यूल
मानसून के दौरान 10 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में 3 दिन चला करेगी. इस दौरान ट्रेन नंबर 22119 मुंबई CST से सुबह 5:00 बजे हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को चला करेगी. ये रेल उसी दिन 3:30 पर करमाली पहुंचा करेगी. ट्रेन नंबर 22120 करमाली रेलवे स्टेशन से सुबह 7:30 बजे हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चल कर शाम को 7:45 बजे मुंबई पहुंचेगी. ये ट्रेन दादर थाना, पनवेल, रत्नागिरी और करमाली रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन में 15 एलएचबी कोच लगाए गए हैं. फर्स्ट एसी चेयरकार का एक डिब्बा होगा और सेकेंड एसी कार के 12 कोच लगाए जाएंगे. ट्रेन की बुकिंग 21 मई से करवाई जा सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement