Advertisement

बिहार सरकार ने की तेजस्वी-सुशील मोदी के बंगलों की अदला-बदली

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बंगला अब बिहार के नए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को आवंटित किया गया है वहीं दूसरी तरफ तेजप्रताप का बंगला बिहार विधान परिषद के सभापति के लिए आवंटित किया गया है.

सुशील मोदो को मिला तेजस्वी का बंगला सुशील मोदो को मिला तेजस्वी का बंगला
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को दिनभर जहां लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी मां राबड़ी देवी आयकर विभाग के दफ्तर में आयकर अधिकारियों के सवालों का जवाब देते रहे. दोनों ने बेनामी संपत्ति के मामले में अपना बयान आयकर विभाग के सामने दर्ज कराया वहीं शाम होते-होते यह भी खबर आ गई कि लालू के दोनों बेटों से उनका सरकारी बंगला छीन लिया गया है.

Advertisement

2015 में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू के दोनों बेटों को देशरत्न मार्ग पर दो आलीशान बंगले आवंटित किए गए थे. तब के डिप्टी सीएम तेजस्वी को 5 देशरत्न मार्ग आवंटित किया गया था वहीं स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर काम कर रहे लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 3 देशरत्न मार्ग दिया गया था. पिछले महीने के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब लालू के दोनों बेटों को अपना सरकारी बंगला तुरंत खाली करना पड़ेगा क्योंकि यह दोनों बंगले अब भाजपा कोटे के मंत्रियों को आवंटित कर दिए गए हैं.

बिहार पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बंगला अब बिहार के नए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को आवंटित किया गया है वहीं दूसरी तरफ तेजप्रताप का बंगला बिहार विधान परिषद के सभापति के लिए आवंटित किया गया है. साथ ही अब तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर 1 पोलो रोड आवास आवंटित किया गया है जिसमें अब तक सुशील मोदी रहा करते थे. इस बाबत बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया जिसमें आरजेडी कोटे के सभी मंत्रियों के बंगलों को बीजेपी के मंत्रियों को आवंटित करने का ब्यौरा दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement