Advertisement

जीत से जोश में तेजस्वी बोले- न प्रदेश में, न देश में, भाजपा भगाओ विदेश में

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नीतीश कुमार सलाह देते थे कि जनता के अदालत में जाएं. अब जनता ने फैसला सुना दिया है. अब बारी नीतीश कुमार की है स्पष्टीकरण देने की. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को नैतिक भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह तक कहा.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
अंकुर कुमार
  • पटना ,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

बिहार की एक अररिया लोकसभा के अलावा जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश की दो फूलपुर, गोरखपुर लोकसभा सीट पर भी नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने महज एक भभुआ विधानसभा सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी है. जबकि तीन लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.

Advertisement

बिहार में दो विधानसभा और एक लोकसभा सीटों में से बीजेपी को एक ही सीट (विधानसभा, भभुआ) पर जीत मिल सकी. ऐसे में बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बीजेपी और जेडीयू के खिलाफ इस जीत से उत्साहित हैं. इस जीत के साथ तेजस्वी बीजेपी और जेडीयू पर जमकर तंज कस रहे हैं. उन्होंने इस हार के लिए नीतीश कुमार से इस्तीफा तक मांग लिया है.

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नीतीश कुमार सलाह देते थे कि जनता की अदालत में जाएं. अब जनता ने फैसला सुना दिया है. अब बारी नीतीश कुमार की है स्पष्टीकरण देने की. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को नैतिक भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह तक कहा.

तेजस्वी ने जहानाबाद और अररिया में मिली जीत पर कहा कि यह कोई मामूली जीत नहीं है. यह जीत देश को दिशा देने का काम करेगी. तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में 32 घोटाले हुए. तेजस्वी ने कहा कि लालू की विचारधारा की जीत हुई है. हालांकि सिर्फ इस जीत से हम रुकने वाले नहीं हैं, असली लड़ाई बाकी है.

Advertisement

अंत में नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगते हुए तेजस्वी ने बीजेपी पर भी वार किया और कहा कि 'न प्रदेश में, न देश में, भाजपा भगाओ विदेश में.' आपको बता दें कि बिहार की अररिया लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए को करारा झटका दिया है.

वहीं, दूसरी तरफ इन नतीजों से राष्ट्रीय जनता दल गदगद है. सूबे की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट आरजेडी ने जीती है. जबकि एक विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गई है. अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार सरफराज आलम ने बाजी मारी है. उन्होंने बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह को 61,788 मतों से हराया है.

सरफराज आलम को कुल 5,09,334 और प्रदीप कुमार सिंह को 4,47,546 वोट मिले हैं. जहानाबाद विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव 35036 वोटों से जीते हैं. ये सीट उनके पिता मुंद्रिका सिंह यादव के देहांत के बाद खाली हुई थी.  भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी के दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी विजयी घोषित हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement