Advertisement

तेजप्रताप ने सुशील मोदी को दिया अपनी शादी का न्योता, पहले दी थी मारने की धमकी

तेजप्रताप बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से मुलाकात कर उन्हें अपनी शादी में आने का न्योता दे चुके हैं. इसके अलावा बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को तेजप्रताप और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव शादी का निमंत्रण देने पहुंचे थे. हालांकि सुशील मोदी को कार्ड देते वक्त तेजस्वी नजर नहीं आए.

तेजप्रताप ने खुद जाकर दिया शादी का न्योता तेजप्रताप ने खुद जाकर दिया शादी का न्योता
अनुग्रह मिश्र
  • पटना,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी से मिलकर उन्हें अपनी शादी का कार्ड भेंट किया. दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक तल्खियां काफी ज्यादा हैं और पिछले दिनों तो तेजप्रताप ने सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी तक दे डाली थी.

तेजप्रताप 12 मई को आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय के साथ सात फेरे लेंगे. हाल ही में पटना के एक होटल में दोनों की सगाई हुई थी. तेजप्रताप ने सुशील मोदी के शादी का न्योता देने की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारा दिल बहुत बड़ा है इसमें सब के लिए जगह है.'

Advertisement

इससे पहले तेजप्रताप बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से मुलाकात कर उन्हें अपनी शादी में आने का न्योता दे चुके हैं. इसके अलावा बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को तेजप्रताप और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव शादी का निमंत्रण देने पहुंचे थे. हालांकि सुशील मोदी को कार्ड देते वक्त तेजस्वी नजर नहीं आए.

बता दें कि बिहार में महागठबंध टूटने के बाद आरजेडी और बीजेपी नेताओं के बीच तल्खी लगातार बढ़ी है. आए दिन तेजस्वी -तेजप्रताप बीजेपी नेता सुशील मोदी और अन्य नेताओं पर निशाना साधते रहते हैं. हाल ही में जब सुशील मोदी ने अपने बेटे की शादी की थी तब तेजस्वी ने उन्हें घर में घुसकर मारने की धमकी तक दे डाली थी. हालांकि सुशील मोदी के कार्यक्रम में खुद लालू यादव ने शिरकत की थी.

कैसा है शादी का कार्ड

Advertisement

तेजप्रताप ने अपनी शादी के लिए डिजाइनर कार्ड छपवाया है. नीले रंग का ये कार्ड एक बॉक्स में बंद है. इस बॉक्स के अंदर निमंत्रण कार्ड के साथ-साथ बादाम और मिश्री का एक पैकेट भी है. शादी के कार्ड पर स्वागत करता के रूप में तेज प्रताप के छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम लिखा हुआ है, जबकि आकांक्षी के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का नाम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement