Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: राहुल बोले- पहले राफेल डील पर जवाब दें मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने तेलंगाना की के. चंद्रशेखर राव सरकार पर हमला बोला. दोनों ने कहा कि केसीआर सरकार की विदाई तय है. हम राज्य में सरकार बना रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू (फोटो-ट्वीटर) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू (फोटो-ट्वीटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

तेलंगाना विधानसभा चुनाव का प्रचार थम गया है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान राहुल गांधी ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले के सवाल पर कहा कि इस पर पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है. राफेल डील पर पीएम मोदी जवाब दें कि उन्होंने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए क्यों दिए.

Advertisement

केसीआर सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बन रही है. मौजूदा सीएम के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बेतुके बयानों से आपको यह पता चल गया है कि उनके आराम लेने का समय आ गया है. उन्होंने (केसीआर) नोटबंदी में मोदी सरकार का साथ दिया था. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.

किसानों और युवाओं का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को यह नहीं पता है कि उनका भविष्य क्या है. युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं. हम किसानों को उनका हक दिलाने और युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं.

इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि हर परिवार को कांग्रेस पार्टी घर बनाने के लिए 5 लाख रुपए की मदद करेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश का नुकसान किया है, उन्होंने नोटबंदी की और गब्बर सिंह टैक्स लगाया जिससे लोगों का नुकसान हुआ. राहुल ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी को हटा कर रहेंगे, मोदी अपने भाषण में मेरी-चंद्रबाबू नायडू की बुराई करते हैं लेकिन केसीआर की बुराई नहीं करते हैं.

Advertisement

कांग्रेस इस बार राज्य में सरकार बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं. पिछली बार राज्य के विधानसभा चुनाव 2014 के लोकसभा चुनाव के साथ हुए थे. लेकिन मुख्यमंत्री केसीआर ने समय से पहले विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर दी थी. 

2014 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 119 सीटों में से केसीआर की पार्टी टीआरएस को 90 सीटें मिली थी. जबकि कांग्रेस को 13, ओवैसी की पार्टी AIMIM को 7, बीजेपी को 5, टीडीपी को 3 और सीपीआईएम को 1 सीट मिली थी. इन बार भी इन्हीं पार्टियों के बीच मुकाबला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement