Advertisement

कश्मीर के अवंतिपुरा में आतंकियों से मुठभेड़, हिज्बुल के 2 आतंकी ढेर

कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए. मरने वाले आतंकियों का ताल्लुक हिज्बुल मुजाहिदीन से बताया जा रहा है. उनसे 1 एके-47 और 1 एसएलआर बरामद की गई है.

अवंतिपुरा इलाके में 2 हिज्बुल आतंकी ढेर अवंतिपुरा इलाके में 2 हिज्बुल आतंकी ढेर
शुजा उल हक/अशरफ वानी
  • ,
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

कश्मीर वादी में गर्मियों की आने के साथ ही आतंकियों की सरगर्मी तेज हो गई है. रविवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए.

ऐसे हुई मुठभेड़
एनकाउंटर अवंतिपुरा इलाके के पदगामपुरा गांव में हुआ. खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर रखी थी. तीन आतंकी एक निजी कार में आए. सुरक्षा बलों ने उन्हें रुकन के लिए कहा. लेकिन दूसरी ओर से फायरिंग शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए. मरने वाले आतंकियों का ताल्लुक हिज्बुल मुजाहिदीन से बताया जा रहा है. उनसे 1 एके-47 और 1 एसएलआर बरामद की गई है.

Advertisement

आतंकी गतिविधियों में तेजी
पिछले साल हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद दक्षिणी कश्मीर में आतंकी संगठनों ने हरकत तेज की है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक साल में दक्षिणी कश्मीर के करीब 88 नौजवान आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं. जवाब में सुरक्षा एजेंसियों ने भी अपने ऑपरेशन तेज किये हैं. गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले छह साल में कश्मीर 245 स्थानीय युवाओं ने हथियार उठाए हैं. इनमें 200 की भर्ती बुरहान वानी की मौत के बाद हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement