Advertisement

आतंकी नावेद के पिता के बयान ने खोली PAK की पोल, कहा- 'बेटे की वजह से मेरी जान को खतरा'

उधमपुर हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी नावेद के बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहने वाले आतंकी के पिता मोहम्मद याकूब ने स्वीकार किया है कि नावेद उसका बेटा है.

उधमपुर हमले में गिरफ्तार आतंकी उधमपुर हमले में गिरफ्तार आतंकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

उधमपुर में आतंकी हमले के बाद बुधवार को जिंदा पकड़े गए लश्कर के आतंकी नावेद के घर आजतक की टीम पहुंच गई है. नावेद का घर पाकिस्तान के फैसलाबाद में मोहम्मदाबाद में स्थित है. खुईवाला के रफीक कॉलोनी में गली नं.- 3 में नावेद का घर है. पड़ोसियों ने बताया कि यही नावेद का घर है. हालांकि, आजतक के रिपोर्टर को देखते ही अंदर मौजूद लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया.

इससे पहले, उधमपुर हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी नावेद के बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ. पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहने वाले आतंकी के पिता मोहम्मद याकूब ने स्वीकार किया है कि नावेद उसका बेटा है.

Advertisement

गुरुवार शाम को जहां पाकिस्तान सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आतंकी नावेद के पाकिस्तानी होने से इनकार किया था, वहीं एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, आतंकी के पिता ने खुद यह सच कबूला है. इसके साथ ही नावेद के पाकिस्तानी होने का संशय पूरी तरह खत्म हो गया है.

नावेद के पिता ने बातचीत के दौरान कहा था- 'मैं उसका अभागा पिता हूं. अब लश्कर और सेना दोनों से मुझे जान का खतरा है.' इस बातचीत के बाद से ही उसका फोन बंद है, लेकिन नावेद के पिता के इस बयान ने पाकिस्तान के दावों की पोल खोल दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement