Advertisement

आतंकी हमले में राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की मौत, रो पड़ीं CM महबूबा

श्रीनगर में आतंकियों ने राइजिंग कश्‍मीर के पत्रकार शुजात बुखारी को गोली मारकर हत्या कर दी है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
दीपक कुमार/शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर में गुरुवार शाम को आतंकियों ने राइजिंग कश्‍मीर समाचार पत्र के संपादक शुजात बुखारी को गोली मार कर हत्‍या कर दी. इस हमले में बुखारी के पीएसओ की भी मौत हो गई है और दूसरा पीएसओ गंभीर रूप से घायल है. घटना के तुरंत बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां बुखारी को मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

पत्रकार की मौत के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती अस्पताल पहुंची और मीडिया से बात करते हुए रो पड़ीं. मुफ्ती और पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुला ने जम्मू-कश्मीर के जाने-माने पत्रकार बुखारी की मौत पर शोक व्‍यक्‍त किया है.   इन दोनों के अलावा देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत अन्‍य बड़ी राजनीति हस्तियों ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की है.

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीटर पर लिखा,  'शुजात बुखारी की आकस्मिक मौत से हैरान और दुखी हूं. यह ईद से पहले आतंकियों की घिनौनी हरकत है.' 

वहीं पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुला ने दुख व्‍यक्‍त किया है. उमर अब्‍दुला ने ट्वीटर पर लिखा - इस घटना से मैं पूरी तरह से शॉक्‍ड हूं.

कहां हुआ हमला

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने श्रीनगर के प्रेस कॉलोनी में राइजिंग कश्‍मीर समाचार पत्र के संपादक शुजात बुखारी पर हमला किया, जिसमें उनकी मौत हो गई . इस हमले में बुखारी के दो पीएसओ को भी गोली लगी. जिसमें एक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रुप से घायल है . 

Advertisement

बता दें कि आज ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर कश्मीर के मामले पर उच्च स्तरीय बैठक की गई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में ईद के बाद कश्मीर में सीजफायर खत्म करना है या इसे जारी रखना है, इस पर चर्चा हुई. हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. जम्मू-कश्मीर में शांति के उद्देश्य से गृहमंत्रालय ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन पर ईद तक रोक लगाई थी. इसे रमज़ान सीज़फायर कहा गया था. बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर भी बात हुई. 

45 मिनट चली इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ साथ एनएसए अजीत डोभाल, आर्मी चीफ, आईबी चीफ, सीआरपीएफ के डीजी, बीएसएफ के डीजी जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी के अलावा गृह सचिव राजीव गौबा सहित गृह मंत्रालय के दूसरी अधिकारी भी मौजूद थे. इस बैठक से ठीक पहले भाजपा महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी राम माधव ने गृह सचिव राजीव गाबा से मुलाकात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement