Advertisement

Corona: चीन ने टेस्ला की शंघाई फैक्ट्री बंद कराई, कार उत्पादन प्रभावित

चीन में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई देशों ने अपने नागरिकों को चीन न जाने की सलाह दी है, जबकि कुछ देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की भी घोषणा कर दी है.

चीन ने टेस्ला से शंघाई फैक्ट्री अस्थायी रूप से बंद चीन ने टेस्ला से शंघाई फैक्ट्री अस्थायी रूप से बंद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

  • टेस्ला कार के उत्पादन पर पड़ेगा बड़ा असर
  • चीन में कोरोना से अब तक 213 लोगों की मौत
  • दुनिया के 18 देशों में 82 कन्फर्म केस की पुष्टि

चीन से शुरू होने वाले कोरोना ने दुनिया भर के 18 से ज्यादा देशों में अपना पैर पसार लिया है. चीन में अब तक 213 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 9,692, कन्फर्म केस सामने आए हैं. वुहान शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है. यहां कोरोना से अबतक 204 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर के देशों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना पर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए चीन ने टेस्ला से शंघाई फैक्ट्री अस्थायी रूप से बंद करने को कहा है.

Advertisement

कोरोना का कहर जारी है. चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. कोरोना से चीन में अब तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9,692 कन्फर्म केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन ने टेस्ला को अपने शंघाई कारखाने को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है. इससे 2020 की पहली तिमाही में एलन मस्क के नेतृत्व वाली इलेक्ट्रिक कार कंपनी के लाभ पर बुरा असर पड़ सकता है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: क्या है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी, Corona Virus को लेकर WHO ने किया लागू

9 फरवरी तक फैक्ट्री का संचालन बंद

द वर्ज की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, निवेशकों के साथ मुलाकात में अधिकारियों ने कहा कि शंघाई फैक्ट्री में बंदी से कंपनी के मॉडल 3 एस के उत्पादन में देरी हो सकती है. बता दें कि टेस्ला उन कंपनियों में एक है, जिन पर चीन सरकार के आदेश का असर पड़ा है. चीन सरकार ने अपने आदेश में कंपनियों को 9 फरवरी तक अपने संचालन बंद रखने को कहा है. चीन में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई देशों ने अपने नागरिकों को चीन न जाने की सलाह दी है, जबकि कुछ देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी है. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की भी घोषणा कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दुनिया के 18 देशों में फैला कोरोना वायरस

टेस्ला के फाइनेंस चीफ जैक किर्कहोर्न ने एक बयान में कहा, 'इस समय हमें उम्मीद है कि सरकार द्वारा आवश्यक रूप से फैक्ट्री बंद किए जाने के कारण शंघाई में मॉडल 3 एस के निर्माण में एक से डेढ़ हफ्ते की देरी हो सकती है.'

यह भी पढ़ें: क्रूज पर सवार थे 6000 यात्री, कोरोना के एक अलर्ट पर मची अफरातफरी

दुनिया के 18 देशों में कोरोना ने पसारे पैर

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया के 18 देशों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं. इन देशों में कुल 82 कन्फर्म केस की पुष्टि हो चुकी है. इनमें अमेरिका, जापान और वियतनाम भी शामिल है. इसके अलावा हांगकांग में कोरोना वायरस का 17 कन्फर्म केस सामने आया है, जबकि थाइलैंड में 7 संदिग्ध पाए गए हैं. मकाऊ में 5, ताइवान में 4 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाए गए हैं. आस्ट्रेलिया और सिंगापुर में चार-चार, कोरिया रिपब्लिक, जापान, फ्रांस और मलेशिया में तीन-तीन केस सामने आए हैं. साथ ही वियतनाम में दो और नेपाल में अबतक कोरोना वायरस का 1 केस सामने आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement