Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने शहरों को लौटे, बांग्लादेश दौरा खटाई में

ऑस्ट्रेलिया का दो टेस्ट का बांग्लादेश दौरा बुधवार को खटाई में पड़ गया जब सुरक्षा को लेकर नई चेतावनी मिलने के बाद खिलाड़ी अपने-अपने शहर लौट गए.

आतंकी खतरे के चलते टला दौरा आतंकी खतरे के चलते टला दौरा
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 30 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

ऑस्ट्रेलिया का दो टेस्ट का बांग्लादेश दौरा बुधवार को खटाई में पड़ गया जब सुरक्षा को लेकर नई चेतावनी मिलने के बाद खिलाड़ी अपने-अपने शहर लौट गए.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को टेस्ट टीम की रवानगी टाल दी थी. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने चेताया था कि आतंकवादी वहां ऑस्ट्रेलियाई हितों पर हमला कर सकते हैं.

बांग्लादेश ने दिया था भरोसा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी ने कहा, ‘हालात में या हमारी मौजूदा स्थिति में कोई बदलाव नहीं है. हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं जबकि खिलाड़ियों को उनके शहर भेज दिया गया है.’ बांग्लादेश ने कहा था कि खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुरक्षा दी जाएगी. गृह मंत्री असदुज्जमान खान ने कहा था कि सर्वोच्च सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि ढाका के राजनयिक आवास पर एक इतालवी कर्मचारी की आतंकवादियों के हाथों हत्या से सुरक्षा को लेकर आशंकाएं बढ गई है.

- इनपुट AFP

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement