Advertisement

यूपीः कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर दी जान

यूपी के सीतापुर जिले में एक किसान ने पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. किसान कर्ज और फसल की बर्बादी के कारण पिछले काफी दिनों से परेशान चल रहा था.

जिला प्रशासन इस मामले को दबाने की कोशिश में जुटा है जिला प्रशासन इस मामले को दबाने की कोशिश में जुटा है
परवेज़ सागर
  • सीतापुर,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक किसान ने पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. किसान कर्ज और फसल की बर्बादी के कारण पिछले काफी दिनों से परेशान चल रहा था. हालांकि प्रशासन उसकी मौत की दूसरी वजह बता रहा है.

मामला सीतापुर के महोली थाना क्षेत्र का है. जहां मूढ़ा हूसा गांव में रहने वाले किसान झिनकू कश्यप ने वर्ष 2009 में इलाहाबाद बैंक से 33 हज़ार रुपये कर्ज़ लिया था. साथ ही उसे बेटे की बीमारी के चलते गांव के कुछ लोगों से भी दो लाख रुपये का कर्ज लेना पड़ा था.

Advertisement

झिनकू ने कर्ज ले तो लिया था लेकिन वह कर्ज चुका नहीं पा रहा था. इस पैसे की अदायगी न कर पाने के कारण वह काफी तनाव में रहता था. इसी बीच पिछले साल फसल की बर्बादी ने उसकी मुसीबतों में इजाफा कर दिया. अभी तक उसे फसल का मुआवज़ा भी नहीं मिला था.

उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. पूरे परिवार का बोझ उसी के कंधों पर था. बैंककर्मी और कर्ज देने वाले आए दिन उससे पैसों की मांग करने आ जाते थे. इसी हालात से तंग आकर झिनकू बुधवार की सुबह एक खेत में खड़े शीशम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

हालाकिं जिला प्रशासन कर्ज लेने की बात से इनकार कर रहा था. प्रशासन इस मामले में जांच की बात कहकर लीपापोती में जुटा हुआ है. लेकिन गांव वाले उसकी हकीकत बयां कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement