Advertisement

KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार अब हैं बेरोजगार, ना उनके पास पैसे बचे

'कौन बनेगा करोड़पति' टीवी शो में 5 करोड़ रुपये की ईनामी राशि जीतने वाले पहले प्रत्याशी सुशील कुमार रातों रात सुर्खियों में आ गए. पैसा आया तो शोहरत भी आसानी से मिल गई. लेकिन बीतते वक्त के साथ अब सबकुछ बदल गया है. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार अब सुशील कुमार के पास ना तो अच्छी जॉब है और ना ही उतना पैसा बचा है.

2011 में KBC में सुशील कुमार ने जीते थे 5 करोड़ रुपये 2011 में KBC में सुशील कुमार ने जीते थे 5 करोड़ रुपये
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST

'कौन बनेगा करोड़पति' टीवी शो में 5 करोड़ रुपये की ईनामी राशि जीतने वाले पहले प्रत्याशी सुशील कुमार रातों रात सुर्खियों में आ गए. पैसा आया तो शोहरत भी आसानी से मिल गई. लेकिन बीतते वक्त के साथ अब सबकुछ बदल गया है. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार अब सुशील कुमार के पास ना तो अच्छी जॉब है और ना ही उतना पैसा बचा है.

Advertisement

KBC की ऐसा दीवानगी देखी है कहीं...

एक समय में मोतिहारी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करते हुए केबीसी जीतने के बाद उनकी जिंदगी अचानक ही बदल गई थी. उस वक्त उन्हें रूरल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के ब्रांड एंबेसडर के लिए इन्विटेशन मिला था.

अपनी जीत के बाद वह दिल्ली आकर आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कोचिंग लेना चाहते थे मगर उनका ये सपना भी पूरा नहीं हो सका.

सुशील के अनुसार जीती हुई रकम में से टैक्स काटने के बाद उन्हें करीब 3.6 करोड़ रु. मिले जिसमें से ज्यादातर रकम उन्होंने अपना पुश्तैनी घर बनाने में, कुछ अपने भाइयों के बिजनेस में लगा दी और अब उनके पास ज्यादा पैसा नहीं बचा है.

बैंक में जमा पैसे पर मिलने वाले ब्याज से उनका खर्च तो चल रहा है मगर ये इतना ज्यादा नहीं है कि जरूरतें पूरी हो जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement