Advertisement

भारत में 'द जंगल बुक' की कमाई ने तोड़े रिकॉर्ड, कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के पार

हॉलीवुड निर्देशक जॉन फेवरो निर्देशित 3डी लाइव-एनीमेटिड फिल्म 'द जंगल बुक' भारत में 150 करोड़ रुपये कमाने में सफल हो गई है.

द जंगल बुक द जंगल बुक
स्वाति गुप्ता/IANS
  • मुंबई,
  • 29 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

डिज्नी की 'द जंगल बुक' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस हॉलीवुड फिल्म ने रिलीज होने के बाद से देश में 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. भारत में यह फिल्म अमेरिका में रिलीज से एक हफ्ते पहले आठ अप्रैल को रिलीज हुई थी.

निर्माताओं के मुताबिक, 'द जंगल बुक' ने बुधवार को 2.94 करोड़ रुपये की कमाई की जो कि मंगलवार की कमाई से केवल दो प्रतिशत कम है. कुल शुद्ध कमाई 150.94 करोड़ रुपये है.'

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श फिल्म के प्रदर्शन से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा है कि हॉलीवुड फिल्म 'खेल के नए नियम लिख रही है.' उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा, 'द जंगल बुक' खेल के नए नियम लिख रही है. 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके फिल्म ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. फिल्म नए मानक स्थापित कर रही है.'

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से जबर्दस्त मुकाबला होने के बावजूद 'द जंगल बुक' अच्छा व्यापार करने में कामयाब रही. फिल्म रिलीज के केवल दस दिनों के भीतर ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement