Advertisement

कपिल शर्मा शो में पहुंचे जितेंद्र, अक्षय से तुलना करने पर कही ये बात

जितेंद्र पहले भी कपिल शर्मा शो के मेहमान बन चुके हैं, लेकिन इस बार जितेंद्र ने अपने दिल की बात शेयर की हैं.

जितेंद्र जितेंद्र
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

कपिल शर्मा शो हर हफ्ते खास होता है. कपिल अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं, यही कारण है कि शो ने टीआरपी चार्ट पर भी अपनी जगह बनाई हुई है. शो में आज यानी 1 दिसंबर को बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार जितेंद्र और उनके बेटे तुषार कपूर पहुंचे.

जितेंद्र पहले भी कपिल शर्मा शो के मेहमान बन चुके हैं, लेकिन इस बार जितेंद्र ने अपने दिल की बात शेयर की हैं. कपिल ने जितेंद्र से जब उनकी स्मार्टनेस का राज पूछा तो उन्होंने बताया कि वह काफी लेट उठते हैं इसलिए वह इतने स्मार्ट हैं. जितेंद्र ने बताया कि वह 12 बजे उठते हैं. अर्चना ने इस पर कहा कि अक्षय कुमार इतना जल्दी उठते हैं तो हमें लगा कि आप भी जल्दी उठते होंगे.

Advertisement

नए एक्टर्स को जितेंद्र की सलाह

अर्चना के इस सवाल का जवाब जितेंद्र ने अपने अंदाज में दिया. उन्होंने कहा कि अक्षय जल्दी इसलिए उठते हैं क्योंकि उनके पास काम है, अब मेरे पास तो कोई काम ही नहीं है. जितेंद्र ने बताया कि अब फिल्म इंडस्ट्री काफी बदल गई है. उन्होंने बताया कि उनके जमाने में जैल वगैरह नहीं होते थे. अब तो एक्टर के बाल सेट करने के लिए काफी तकनीक का इस्तेमाल होता है. सुबह जैसे एक्टर होते हैं शाम तक भी उनके बाल शाम तक भी वैसे ही होते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है.

बॉलीवुड में आजकल बॉडी बनाने का क्रेज काफी है. एक्टर अपनी बॉडी पर काफी ध्यान देते हैं. जितेंद्र ने इसके उलट एक्टर्स को सलाह दी है. जितेंद्र ने कहा कि हम बॉडी बिल्डर नहीं हैं. हमें बॉडी से ज्यादा एक्टिंग पर ध्यान देना चाहिए. हमारा फिजिक फिट हो बस इतना ही काफी है. जितेंद्र ने इस दौरान कपिल शर्मा की भी काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि कपिल के शो का मैं बहुत बड़ा फैन हूं, इनका शो बहुत हिट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement