Advertisement

यूपी के लोकायुक्त का शपथ ग्रहण टला, SC में 4 जनवरी को अगली सुनवाई

उत्तर प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को होने वाले लोकायुक्त के शपथ ग्रहण समारोह को टाल दिया है. कोर्ट ने शनिवार को हुई सुनवाई में शपथ ग्रहण को टालते हुए इस केस की सुनवाई की अगली तारीख चार जनवरी तय की है.

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के लोकायुक्त की शपथ को टाला सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के लोकायुक्त की शपथ को टाला
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:33 AM IST

उत्तर प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को होने वाले लोकायुक्त के शपथ ग्रहण समारोह को टाल दिया है. कोर्ट ने शनिवार को हुई सुनवाई में शपथ ग्रहण को टालते हुए इस केस की सुनवाई की अगली तारीख चार जनवरी तय की है.

सुप्रीम कोर्ट ने की थी लोकायुक्त की नियुक्ति
इससे पहले बीते बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में नए लोकायुक्त की नियुक्ति की थी. SC ने वीरेंद्र सिंह को यूपी का लोकायुक्‍त नियुक्‍त किया था. कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए अनुच्छेद 142 का इस्तेमाल किया. यह पहली बार था जब सर्वोच्च न्यायालय ने किसी राज्य का लोकायुक्त नियुक्त किया. लोकायुक्त की नियुक्ति न होने से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को जमकर फटकार भी लगाई थी.

Advertisement

इलाहाबाद के चीफ जस्टिस ने जताया था ऐतराज
सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी के लोकायुक्त की नियुक्ति के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने यूपी के राज्यपाल और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखकर अपनी सहमति के बिना रिटायर्ड जस्टिस वीरेंद्र सिंह को यूपी का लोकायुक्त नियुक्त किए जाने पर ऐतराज जताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement