Advertisement

शहीद के घर पहुंचे योगी, प्रशासन ने पहले से मंगा रखे थे सोफा-कूलर

श्रीनगर में शहीद SI के घर पहुंचे CM योगी, प्रशासन ने पहले से सोफा-कूलर मंगा रखे थे.  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर दौरे पर हैं. सीएम योगी कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला के घर पहुंचे और परिवारवालों से मिलकर संवेदना जताई. योगी ने परिवार को 6 लाख का चेक भी सौंपा. हालांकि, सीएम के दौरे को लेकर प्रसासन की तैयारियों पर फिर विवाद उठ खड़ा हुआ.

प्रशासन ने मंगा रखे था सोफा-कूलर प्रशासन ने मंगा रखे था सोफा-कूलर
केशवानंद धर दुबे/संदीप कुमार सिंह
  • श्रीनगर,
  • 08 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

श्रीनगर में शहीद SI के घर पहुंचे CM योगी, प्रशासन ने पहले से सोफा-कूलर मंगा रखे थे.  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर दौरे पर हैं. सीएम योगी कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला के घर पहुंचे और परिवारवालों से मिलकर संवेदना जताई. योगी ने परिवार को 6 लाख का चेक भी सौंपा. हालांकि, सीएम के दौरे को लेकर प्रसासन की तैयारियों पर फिर विवाद उठ खड़ा हुआ.

Advertisement

रेड कार्पेट, कूलर पर हुआ विवाद

योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन ने सीएम के स्वागत में रेप कार्पेट बिछाया था. खास सोफा भी मंगाया गया था. और तो और कूलर का भी विशेष इंतजाम किया गया. शहीद के घर सीएम के दौरे के लिए इन तैयारियों पर फिर सवाल खड़े हो गए. श्रीनगर में शहीद हुए थे साहब शुक्ल गौरतलब है कि गोरखपुर के बेलीपार थानाक्षेत्र के मंझगांवा के रहने वाले 50 वर्षीय साहब शुक्ला 24 जून को श्रीनगर के पंथा चौक पर हुए  आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. शहीद साहब 16 जून को दूसरे बेटे देवाशीष की शादी के बाद वापस ड्यूटी पर लौटे थे. वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. वह 1885 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. उनके परिवार में पत्नी शुभा शुक्ला के अलावा चार बेटे और दो बहुओं का भरा-पूरा  परिवार है. सीएम योगी शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना देने गए थे.

Advertisement

इससे पहले देवरिया में भी हुआ था विवाद

इससे पहले मई माह में भी बीएसएफ के शहीद हेडकॉन्स्टेबल प्रेम सागर के देवरिया स्थित घर पर योगी के दौरे से पहले प्रशासन ने घर में विंडो एसी, सोफा और कालीन लगवाया था और सीएम के जाते ही सब खोल कर ले जाया गया. इसपर विवाद हुआ था. तब योगी ने प्रसासन ने सख्त लहजे में कहा था कि उनके दौरे पर ऐसी तैयारियां नहीं की जाए.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement