Advertisement

मेरा पॉलिटिकल मर्डर करने की हो रही है साजिश: नीतीश कुमार

ऐसी खबरों पर चुटकी लेते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग ऐसी खबरों से उनकी पॉलिटिकल हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने विधायकों और पार्षदों से कहा, कुछ लोग हैं जिन्होंने मुझे पिछले दिनों अमित शाह से मिलवा दिया और दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात भी करवा दी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार शाम को आयोजित जनता दल यूनाइटेड के विधानमंडल दल की बैठक में कहा कि कुछ लोग उनकी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने जिस तरीके से नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह फिर से एनडीए में वापसी के रास्ते तलाश रहे हैं.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा भी काफी गर्म है कि अपने पिछले दिल्ली दौरे के दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से गुड़गांव के एक फार्म हाउस से मुलाकात की. हालांकि दो दिन पहले नीतीश कुमार ने ऐसी किसी भी मुलाकात से इनकार कर दिया. चर्चा इस बात की भी रही थी रविवार को नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात की और नोटबंदी के मुद्दे पर अपना समर्थन व्यक्त किया.

ऐसी खबरों पर चुटकी लेते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग ऐसी खबरों से उनकी पॉलिटिकल हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने विधायकों और पार्षदों से कहा, कुछ लोग हैं जिन्होंने मुझे पिछले दिनों अमित शाह से मिलवा दिया और दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात भी करवा दी. ऐसे लोग मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

नीतीश ने जेडीयू विधान मंडल दल की मीटिंग के दौरान नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को अपनी पार्टी का समर्थन की बात दोहराई. नीतीश ने कहा कि नोटबंदी के बाद अब अगला कदम जो केंद्र सरकार को उठाना चाहिए वह है बेनामी संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई. नीतीश ने मांग की है कि बिहार में जिस तरीके से शराबबंदी लागू की गई है उसी तर्ज पर केंद्र सरकार को पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की कवायद शुरू करनी चाहिए.

नीतीश कुमार ने इन कयासों को सिरे से नकार दिया कि केंद्र सरकार को नोटबंदी और पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर समर्थन करने का मतलब कोई राजनीतिक समीकरण में फेरबदल है. सूत्रों के अनुसार नीतीश ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और अच्छा काम कर रहा है.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में नीतीश कुमार ने जीएसटी, पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को समर्थन दिया है. जिससे इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं शायद वो वापस एनडीए में शामिल होना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement