Advertisement

सचिन-वॉर्न की लीग से हमारी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं: डीन जोंस

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबा़ज तथा मास्टर्स चैंपियंस लीग के प्रमोटर डीन जोंस ने अपनी लीग तथा सचिन एवं वॉर्न द्वारा प्रस्तावित लीग में किसी तरह की प्रतिस्पर्धा से इनकार किया है.

डीन जोन्स डीन जोन्स
aajtak.in
  • ,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबा़ज तथा मास्टर्स चैंपियंस लीग के प्रमोटर डीन जोंस ने अपनी लीग तथा सचिन एवं वॉर्न द्वारा प्रस्तावित लीग में किसी तरह की प्रतिस्पर्धा से इनकार किया है.

दुबई में होने वाली इस लीग को जोंस की कंपनी मेजर इवेंट्स ग्रुप लांच करेगी तथा इस टी-20 लीग में रिटायर हो चुके अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे. जबकि तेंदुलकर और वॉर्न ने लीजेंड्स टी20 क्रिकेट लीग के नाम से क्रिकेट लीग का आयोजन करने की योजना बनाई है जो कि अगस्त-सितंबर में अमेरिका में खेली जायेगी. जोंस के मुताबिक दोनों लीगें साथ-साथ चल सकती हैं. जोंस ने कहा कि हम चाहते हैं कि वे अच्छा प्रदर्शन करें औऱ हम उनसे प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे.

Advertisement

चूंकि हमारी लीग फरवरी में होगी तो वो भी हमारे साथ खेल सकते हैं. मैंने उनकी उपलब्धता के बारे में बात की है लेकिन मुझे लगता है कि वो अपनी लीग की तैयारी में व्यस्त होंगे. हम सर्वश्रेष्ठ लीग चाहते हैं औऱ मुझे यकीन है कि अगर हम कामयाब होंगे तो वो भी कामयाब होंगे.

अमीरात बोर्ड की पहल पर जीएम स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित की जा रही एमसीएल को शुरुआत में 10 साल के लिए अनुमति मिली है. हाल में दुबई में लांच हुई इस लीग की लांचिंग में वसीम अकरम ,ब्रायन लारा तथा एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज मौजूद थे, इस लीग में इनके अलावा जैक कैलिस को भी आइकन खिलाड़ी बनाया गया है.

एमसीएल हर साल फरवरी में दो सप्ताह तक खेली जायेगी जिसमें पहले साल छह फ्रेंचाइजी होंगे हर फ्रेंचाइजी अपने साथ 15 खिलाड़ी जोड़ सकता है. ये सारे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे जो कि क्रिकेट से पूरी तरह से सन्यास ले चुके होंगे तथा दुनिया की किसी दूसरी घरेलू लीग में नहीं खएल रहे होंगे. जोंस के मुताबिक हर टीम में आइकन खिलाड़ियों के साथ एसोसिएट देशों के खिलाड़ी भी होंगे. इस लीग में रोटेशन नीति होगी जिसमें उम्रदराज गेंदबाज अपने कोटे के चार ओवर फेंकने के बाद वापस जा सकता है उसे फील्डिंग नहीं करनी होगी. हम चाहते हैं कि दुनियाभर से बेहतरीन गेंदबाज इसमें भाग भी लें और इसका स्तर भी बना रहे.

Advertisement

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement