रेलवे ने थ्री टियर कोच में किए ये 9 बदलाव

रेलवे को स्मार्ट बनाने की पहल शुरू हो गई है. बहुत जल्द आपको ट्रेनों के एसी थ्री टियर कोच में ये बदलाव देखने को मिलेंगे. इन बदलावों के बाद रेलवे का सफर शानदार और सुहाना हो जाएगा. आइए हम आपको बताते हैं रेलवे में होने जा रहे इन बड़े बदलावों के बारे में.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

रेलवे को स्मार्ट बनाने की पहल शुरू हो गई है. बहुत जल्द आपको ट्रेनों के एसी थ्री टियर कोच में ये बदलाव देखने को मिलेंगे. इन बदलावों के बाद रेलवे का सफर शानदार और सुहाना दोनों हो जाएगा. आइए हम आपको बताते हैं रेलवे में होने जा रहे इन बड़े बदलावों के बारे में.

तो कुछ ऐसा नजर आएगा नया एसी थ्री टियर कोच
1. एसी थ्री टियर में पहला बदलाव आपको कोच में घुसते ही नजर आएगा. पहले जो गेट एक तरफ को खुलता था अब दोनों तरफ खुलेगा.
2. अब टॉयलेट में कोई पहले से मौजूद है या नहीं ये जानने के लिए आपको बाहर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रेलवे ने दरवाजे पर लाइट इंडिकेटर लगाए हैं.
3. दृष्टिहीन लोगों के लिए अब कोच में ब्रेल लिपि में संकेत दिए गए हैं.
4. कोच में इमरजेंसी एग्जिट विंडो की संख्या बढ़ाकर छह कर दी गई है.
5. रिजर्वेशन चार्ट रात में पढ़ने में दिक्कत न आये उसके लिये एलईडी लाइटिंग की सुविधा दी जाएगी.
6.ट्रेन के अंदर ऊपर की बर्थ पर चढने के लिए नई सीढ़ियां बनाई गई हैं.
7. कोच के अंदर मोबाइल चॉर्जर प्वाइंट और होल्डर की व्यवस्था की गई है.
8.डिब्बे के अंदर एलईडी लाइट्स का इंतजाम किया जाएगा.
9. सुरक्षा के लिहाज से कोच के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

Advertisement

कितना खर्च
जहां तक इस तरह के डिब्बे को बनाने के लिए हुए अतिरिक्त खर्च का सवाल है रेलवे को इन सभी बदलावों के हर डिब्बे पर तकरीबन 7 लाख 20 हजार लाख रुपये खर्च करने होंगे. जबकि नए कोच की लागत 1.75 करोड़ रुपये होती है. रेल मंत्रालय के मुताबिक नए डिब्बे में किए गए कई बदलाव पहले से ही कुछ गाड़ियों में लागू किए जा चुके हैं. लेकिन अब सारे नए एसी थ्री टियर कोच इन्ही बदलावों के साथ ही बनाए जाएंगे. मंत्रालय की ये भी कोशिश होगी ये सारे नए बदलाव एसी कोचेज के अलावा सामान्य डिब्बों में किए जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement