Advertisement

अब रेलवे कर्मचारियों ने भी की 'वन रैंक-वन पेंशन' की मांग

पूर्व सैनिकों की मांग अभी पूरी भी नहीं हुई है और अब रेलवे कर्मचारियों ने भी वन रैंक वन पेंशन (OROP) कर डाली है. रेलवे कर्मचारियों ने कहा है कि उन्हें नजरंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि रक्षाकर्मियों की तरह उन्होंने भी देश के लिए अपनी सेवा समर्पित की है.

रेलवे में 13.26 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं रेलवे में 13.26 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

पूर्व सैनिकों की मांग अभी पूरी भी नहीं हुई है और अब रेलवे कर्मचारियों ने भी वन रैंक वन पेंशन (OROP) कर डाली है. रेलवे कर्मचारियों ने कहा है कि उन्हें नजरंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि रक्षाकर्मियों की तरह उन्होंने भी देश के लिए अपनी सेवा समर्पित की है.

भारतीय रेलवे में हैं 13.26 लाख कर्मचारी
ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि सातवें वेतन आयोग में रेलवे कर्मचारियों के लिए OROP के मुद्दे पर चर्चा हुई और फिर से मामला उठाया जाएगा. वर्तमान में रेलवे में 13.26 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं.

Advertisement

रक्षाकर्मियों को मिले OROP: मिश्रा
मिश्रा ने कहा, ‘रेलवे कर्मचारी देश के लिए समर्पित सेवा कर रहे हैं. रेलवे देश की जीवन रेखा है. कर्मचारी देश भर में चौबीसों घंटे काम करते हैं.’ हालांकि, उन्होंने कहा कि रक्षा बलों में सैन्यकर्मियों को OROP मिलना चाहिए लेकिन यही सिद्धांत रेलवे पर भी अमल होना चाहिए.

एआईआरएफ नेता ने कहा, ‘सेना में हमारे भाइयों को जितनी जल्द मुमकिन हो मिलना चाहिए. लेकिन साथ ही हमें भी नजरंदाज नहीं किया जाना चाहिए.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement