Advertisement

शराबी ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया ट्रक, टला बड़ा हादसा

हरियाणा के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में बैठे लोगों ने अद्भुत नजारा देखा. जिन रेल लाइनों पर ट्रेनें चलती हैं, उनके बीचों-बीच एक ट्रक दौड़ रहा था.

रेल की पटरी पर चला ट्रक रेल की पटरी पर चला ट्रक
aajtak.in
  • रेवाड़ी,
  • 24 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:26 AM IST

हरियाणा के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में बैठे लोगों ने अद्भुत नजारा देखा. जिन रेल लाइनों पर ट्रेनें चलती हैं, उनके बीचों-बीच एक ट्रक दौड़ रहा था.

ठप्प हो गया ट्रैक
रेलवे ट्रैक पर ट्रक चलता दिखाई देने के बाद रेलवे अधिकारियों की सांसे फूल गईं. आनन-फानन में दिल्ली और जयपुर की ओर से आने वाली ट्रेनों को दूर ही रोक दिया गया. कुछ समय के लिए जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया. बाद में ट्रक को थोड़ा दूर कर एक तरफ की रेल लाइन को चालू किया गया. ट्रक हटाने के बाद ही रेलमार्ग पूरी तरह सुचारू हो पाया.

Advertisement

ड्राइवर ने पी रखी थी शराब
पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. हुआ यूं कि एक ट्रक चालक सीमेंट से भरा ट्रक लेकर नारनौल से नूंह के लिए चला था. झज्जर चौक के निकट पहुंचने के बाद वह रास्ता भटक गया. शराब के नशे में होने के कारण वह झज्जर रोड रेलवे फाटक पर बने ओवरब्रिज पर चढऩे की बजाय रेलवे लाइनों की ओर चल पड़ा. ट्रक को रेलवे लाइनों के बीचों-बीच चलाना शुरू कर दिया.

स्टेशन पर मचा हड़कंप
जैसे ही ट्रक रेलवे स्टेशन की ओर बढऩे लगा, स्टेशन पर मौजूद लोगों ने यह नजारा देख लिया. लोगों ने इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों में हडक़ंप मच गया. गनीमत यह रही कि जिस समय ट्रक रेलवे लाइनों के बीच दौड़ रहा था, उसे समय दोनों ओर से कोई ट्रेन नहीं आ रही थी. इसके बाद ट्रक दो ट्रैकों के बीच फंसकर झुक गया.

Advertisement

सात घंटे तक बंद रहा रेलमार्ग
रेलवे अधिकारियों ने जयपुर से क्रेन मंगाकर ट्रक को ट्रैक से हटवाया. करीब सात घंटे तक रेलमार्ग अवरुद्ध रहा. रेलवे पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक ड्राइवर शराब पीने की बात स्वीकार कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement