Advertisement

टीवी डेब्‍यू करने को तैयार हैं ये अभिनेत्रियां

टीवी पर आने का मोह बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी अपनी ओर खींच रहा है और जल्‍द ही टीवी के अलग-अलग चैनलों पर आप बॉलीवुड के इन खूबसूरत चेहरों को देखेंगे.

टीवी शो करने को उतावली हैं ये एक्‍ट्रेसेज टीवी शो करने को उतावली हैं ये एक्‍ट्रेसेज
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

बॉलीवुड सितारों को हमेशा से ही छोटा पर्दा बहुत आ‍कर्षित करता रहा है तभी तो फारुख शेख से लेकर अमिताभ बच्‍चन और सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक सभी नामी चेहरे टेलीविजन में काम करते दिख चुके हैं. अभिनेताओं की इस पारी को दर्शकों ने काफी सराहा भी है.

इसीलिए शायद टीवी पर आने का मोह बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी अपनी ओर खींच रहा है. जल्‍द ही टीवी के अलग-अलग चैनलों पर आप बॉलीवुड के इन खूबसूरत चेहरों को देखेंगे.

Advertisement

बिपाशा बसु को तो आप पहले ही 'डर सबको लगता है' सीरियल में देख चुके हैं. अब 'विवाह' फिल्‍म फेम अमृता राव भी सारियल 'मेरी आवाज सुनो' से टीवी पर डेब्‍यू करने जा रही हैं.

इन अभिनेत्रियों के अलावा और कौन-कौन सी अभिनेत्रियों जल्‍द ही टीवी पर दिख सकती है आइए जानें...

कटरीना कैफ
इस लिस्‍ट में सबसे पहला नाम है कटरीना कैफ का जो हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस में उनके साथ नजर आई थीं. कटरीना का कहना है कि आज के टाइम पर टीवी एक बहुत बढ़ा प्‍लेटफॉर्म है और अगर कुछ अच्‍छा काम मिला तो मैं जरूर करना चाहूंगी.

किम शर्मा
'मो‍हब्‍बतें' फिल्‍म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली किम शर्मा भी अपनी दूसरी पारी की शुरुआत जल्‍द ही टीवी शो से करने वाली हैं. किम ने एक इंटरनेटमेंट साइट को बताया कि टीवी शो के बारे में बात चल रही है और वह इस बारे में सोचेंगी.

Advertisement

बिपाशा बसु
तीसरे नंबर पर हैं बिपाशा बसु जो हाल में हॉरर शो 'डर सबको लगता है' को लगता है की होस्‍ट के रूप में टीवी पर नजर आ रही हैं. जल्‍द ही उन्‍हें टीवी के दूसरे रियलिटी शो में भी देखा जा सकता है. इस बारे में बिपाशा का कहना था कि वह रियलिटी चैट शो और इसी तरह के दूसरे शो करना चाहती हैं.

जूही चावला
जूही चावला हाल में 'चॉक एंड डस्‍टर' फिल्‍म में नजर आई थीं. जूही पहले भी रियलिटी शो और बच्‍चों के एक शो में टीवी पर नजर आ चुकी हैं. फिर से टीवी पर आने का क्‍या प्‍लान है पर जूही का कहना है कि वह इस बारे में सोच रही हैं और उनके पास कुछ स्क्रिप्ट भी आई हैं जिन्‍हें वह पढ़ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement