Advertisement

क्‍या फीका पड़ चुका है 'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा का जादू!

टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' से वापवापस लौटे कपिल के पहले एपि‍सोड्स को दर्शकों ने पसंद तो किया लेकिन क्या अब उनका जादू उतरने लगा है... देखते हैं टीआरपी इस बारे में क्या कहती है...

टॉप रेटिंग में फिर 'नागिन' शो ने बाजी मार ली है टॉप रेटिंग में फिर 'नागिन' शो ने बाजी मार ली है
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

साल के 18वें हफ्ते के लिए आई Barc रेटिंग कपिल शर्मा को शायद कुछ टेंशन दे सकती है. पिछले हफ्ते नंबर पांच में जगह बनाने वाले 'द कपिल शर्मा शो' को इस हफ्ते टाॅप 5 में नहीं है.

वहीं 'नागिन' समेत 4 सीरियल इस लिस्ट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. जानते हैं इन शोज के बारे में -

नागिन का ग्‍लैमर है बरकरार
BARC की रेटिंग में कलर्स का सबसे पसंदीदा शो 'नागिन' इस हफ्ते भी नबंर वन पर काबिज रहा. टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'नागिन' की कहानी में अब एक नागमणि ट्विस्ट आने वाला है. आने वाले एपिसोड में शिवन्या अपनी मां से मिलती नजर आएंगी. बता दें कि सीरियल 'नागिन' में नागमणि को बचाने के लिए शिवन्या की मां लौट आई हैं. नागमणि और अपनी बेटी शिवन्या की रक्षा के करने के लिए उनकी मां को वापस आना पड़ा है. लगता है आने वाले एपिसोड का ड्रामा अभी इस सीरियल को नंबर वन बनाए रखने में कामयाब रहेगा.

Advertisement

बना हुआ है कुमकुम का भाग्‍य
दूसरे नबंर पर जीटीवी का सीरियल 'कुमकुम भाग्‍य' अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है और इसी के साथ इस सीरियल ने स्‍टार प्‍लस के शो 'ये हैं मोहब्‍बतें' को पीछे कर दिया है. अभि और प्रतिज्ञा के प्‍यार को लग गई है तनु की नजर और आने वाले एपिसोड में होने वाला है एक खौफनाक षडयंत्र जिसमें प्रतिज्ञा की जान भी जा सकती है. सीरियल की कहानी में लगातार मिर्च-मसाला जोड़ा जाता रहा है जिसकी वजह से दर्शकों के बीच इस शो का क्रेज कम नहीं हो रहा है.

दर्शकों को भा रही हैं ये मोहब्‍बतें
स्‍टार प्‍लस सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' ने टॉप की रेटिंग में तीसरे नंबर पर जगह बनाई. इस सीरियल में चल रहा प्‍यार और नफरत का खेल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. आने वाले एपिसोड में रमन-इशिता के बीच दूरियां बढ़ेंगी या फिर प्‍यार की जीत होगी, ये अभी सस्‍पेंस बना हुआ है. पिछले कुछ एपिसोड में रमन-इशिता और इशिता से उनके परिवार की मुलाकात दिखाई जा चुकी है.

Advertisement

दर्शकों का प्‍यार है साथिया की ताकत
स्‍टार प्‍लस का चहेता सीरियल 'साथ निभाना साथिया' एक बार फिर से टॉप फाइव रेटिंग के चौथे पायदान अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. सास-बहू के प्‍यार और परिवार के बंधन की इस कहानी से दर्शकों का अटूट बंधन बन चुका है. आने वाले एपिसोड में आप एक बार फिर गौरा का खतरनाक रूप देख पाएंगे जहां बदले की आग में जल रही गौरा ने मोदी परिवार की प्‍यारी बहू गोपी और उनकी बेटियों को किडनैप कर लिया है. अब देखना ये है कि इस बार गौरा से निपटने के लिए क्‍या करेगा मोदी परिवार.

लौट आए हैं जोधा-अकबर
जीवी पर प्रसारित हो चुके जोधा-अकबर टीवी शो को अब जी अनमोल चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है और हैरानी की बात ये है कि इस टीवी शो ने टीआरपी रैकिंग में पांचवे स्‍थान पर कब्‍जा किया है. दर्शक इस सीरियल को फिर से देखना पसंद कर रहे हैं. जोधा-अकबर के प्‍यार पर बने इस काल्‍पनिक शो को दर्शकों का खूब प्‍यार मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement