Advertisement

दिल्लीः पतंजलि स्टोर में सेंधमारी, 10 लाख की स्वर्णकांति क्रीम और घी चोरी

दिल्ली के बेखौफ चोरों ने इस बार बाबा रामदेव के पतंजलि स्टोर पर हाथ साफ कर डाला. चोरों ने स्टोर से 10 लाख रुपये की कीमत का देशी घी और स्वर्णकांति क्रीम से भरी पेटियां चुरा लीं.

लाखों के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ लाखों के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

दिल्ली के बेखौफ चोरों ने इस बार बाबा रामदेव के पतंजलि स्टोर पर हाथ साफ कर डाला. चोरों ने स्टोर से 10 लाख रुपये की कीमत का देशी घी और स्वर्णकांति क्रीम से भरी पेटियां चुरा लीं. चोरी की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस जल्द चोरों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ने की बात कह रही है.

Advertisement

नार्थ दिल्ली के शक्तिनगर इलाके में शनिवार को चार नकाबपोश चोरों ने करीब एक घंटे तक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, चोर कार से वहां आए थे. स्टोर का ताला तोड़ने के बाद वह अंदर घुसे और सामान की कीमतें देखते हुए वह बोरी में सामान भरने लगे. मतलब साफ है कि चोरों का इरादा महंगे सामान पर हाथ साफ करने का था.

चोर करीब 10 लाख रुपये कीमत के देशी घी और स्वर्णकांति क्रीम के दर्जनों कॉर्टन अपने साथ ले गए. साथ ही वह कैश काउंटर में रखी 8 हजार की नकदी भी ले उड़े. घटना की अगली सुबह पड़ोसियों ने स्टोर के मालिक राधेश्याम अग्रवाल को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर स्टोर के अंदर का मंजर देख उनके होश उड़ गए.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोरों की शिनाख्त में जुटी है. राधेश्याम अग्रवाल ने बताया कि 15 अगस्त की सेल के लिए उन्होंने लाखों रुपये का सामान मंगवाया था. शक्तिनगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार का कहना है कि घटना के बाद से दुकानदारों में दहशत का माहौल है. वह पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग करेंगे.

Advertisement

बताते चलें कि इससे पहले भी एक बार चोर राधेश्याम अग्रवाल के इसी स्टोर पर हाथ साफ कर चुके हैं. राधेश्याम की मानें तो उस दौरान उनका इतना नुकसान नहीं हुआ था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement