Advertisement

चोटिल मोर्ने मोर्कल का चौथे वनडे में खेलना संदिग्ध

पैर में तकलीफ के बावजूद तीसरे वनडे के डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी कर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने 22 अक्टूबर को होने वाले चौथे वनडे क्रिकेट मैच में खेलने को लेकर आशंका जताई है.

मोर्ने मोर्कल मोर्ने मोर्कल
सूरज पांडेय/IANS
  • राजकोट,
  • 19 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

पैर में तकलीफ के बावजूद तीसरे वनडे के डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी कर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने 22 अक्टूबर को होने वाले चौथे वनडे क्रिकेट मैच में खेलने को लेकर आशंका जताई है.

मोर्कल का अगले मैच में खेलना पक्का नहीं
मोर्कल ने तीसरे वनडे के बाद कहा, ‘मैं इसे लेकर चिंतित हूं. हमारे पास एक बेहतरीन मेडिकल टीम है जो अगले दो दिन में मेरी मदद करेगी. मुझे छठे ओवर के दौरान चोट लगी. मुझे लगता नहीं कि मैं अगला मैच खेल सकूंगा. देखते हैं कि अगले 24 घंटे कैसे गुजरते हैं.’ मोर्कल ने तीसरे मैच में 39 रन देकर चार विकेट लिए जिसमें उन्होंने लगातार दो गेंदों पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को आउट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement