Advertisement

केरलः कोर्ट ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम की एक स्थानीय अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (फाइल फोटोः PTI) कांग्रेस सांसद शशि थरूर (फाइल फोटोः PTI)
गोपी उन्नीथन
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

  • तिरुवनंतपुरम की कोर्ट ने जारी किया वारंट
  • पुस्तक में महिला विरोधी लिखने का आरोप

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम की एक स्थानीय अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. तिरुवनंतपुरम के चीफ जूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास ने हिंदू महिलाओं के मानहानि के आरोप में कांग्रेस नेता थरूर के खिलाफ यह वारंट जारी किया है.

Advertisement

शशि थरूर पर अपनी एक किताब में हिंदू महिलाओं के खिलाफ लिखने और मानहानि करने का आरोप है. इस मामले में कोर्ट के नोटिस के बावजूद शशि थरूर न तो खुद पेश हुए थे और न ही उनकी तरफ से कोई वकील पेश हुआ था, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

थरूर के कार्यालय की ओर से क्या कहा गया

कोर्ट का निर्णय आने के बाद शशि थरूर के कार्यालय की ओर से कहा गया कि हमें मीडिया से गिरफ्तारी वारंट जारी होने की जानकारी मिली है. हमें कुछ दिन पहले कोर्ट का समन मिला था. वारंट पर उपस्थित होने का समय अंकित था, लेकिन तिथि नहीं दी गई थी.

थरूर के कार्यालय की ओर से कहा गया कि इसे हमारे वकील ने कोर्ट के संज्ञान में लाते हुए तिथि के साथ नया समन जारी करने का अनुरोध किया था. हमें नया समन नहीं मिला. इस मामले को सोमवार के दिन कोर्ट के संज्ञान में लाया जाएगा और इसके अनुसार ही आगे कदम उठाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement