Advertisement

इंस्टाग्राम पर 1 फोटो से ये लड़का कमाता है हजारों रुपये

ये लड़का घर बैठे इस आइडिया से कमा रहा है लाखों, आप भी बनाए इसे कमाई का जरिया...

नील पटेल (फोटो- यूट्यूब) नील पटेल (फोटो- यूट्यूब)
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

सोशल मीडिया के इस दौर में फोटोग्राफी और फोटोज को शेयर करने चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं फोटोज को शेयर करने की बात की जाए तो इस समय सबसे बेस्ट ऑप्शन इंस्टाग्राम है. लाखों लोग इन दिनों अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फोटोज शेयर कर जमकर पैसा कमा रहे हैं.

Advertisement

बॉस से परेशान होकर छोड़ी नौकरी और शुरू किया बिजनेस, अब बना करोड़पति

गुजरात के रहने वाले नील पटेल को घूमने-फिरने का काफी शौक है और वे अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं. उनकी ली गई तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा था. जिसके बाद उन्हें ख्याल आया क्यों ना फोटोज शेयर कर पैसा कमाया जाए. नील ने इंस्ट्राग्राम पर एक अपना एक पेज बनाया और फोटोज शेयर करनी शुरू कीं. नील जो फोटोज शेयर करते थे वह  एक नॉर्मल लड़के की लाइफ बताती है. धीरे-धीरे कर उनकी ये तस्वीरें लोगों को पसंद आने लगीं.

IIT में पढ़ते हैं ये आदिवासी बच्चे, ऐसे पूरा हुआ था सपना

नील की किसान की जिंदगी और गरीब बच्चों के साथ समय बिताते हुए ली गई तस्वीरों को सबसे ज्यादा सराहा गया. जिसके बाद इंस्ट्राग्राम पर उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे.

Advertisement

आंचल ने ऐसे किया भारत का नाम रोशन, मोदी ने भी की थी तारीफ

कई कंपनियों की पसंद आई फोटो

धीरे-धीर उनकी ली हुई तस्वीरें और पॉपुलर होने लगीं. जिसके बाद नील ने अपना पूरा समय फोटोग्राफी को दिया. उनका काम आगे बढ़ा और वह कई टूरिस्ट कंपनियों और विज्ञापन कंपनियों से जुड़ गए.उन्हें एक ट्रैवल कंपनी से फोटोग्राफी के लिए ऑफर भी मिला. नील के मुताबिक उन्हें एक फोटो के लिए उन्हें 25 हजार रुपए मिलते हैं. इस तरह वे महीने में करीब एक लाख रुपए तक कमा लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement