Advertisement

मेहंदी सेरेमनी पर बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के डांस का वीडियो आया सामने

आज(30 अप्रैल) शादी के बंधन में बंधने जा रहे बॉलीवुड लव बर्ड्स बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का डी डे आ ही गया. बीते दिन 29 अप्रैल को मुंबई में विला 69 में बिपाशा की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस सेलिब्रेशन में बिपाशा और करण की जोड़ी कमाल की नजर आई.

हाल ही में इस मेहंदी सेरेमनी में बिपाशा और करण के रोमांटिक फिल्मी डांस की वीडियो सामने आई है. इस वीडियो को इस कपल के ट्विटर पर बने एक फैन क्लब ने शेयर किया है. वीडियों में बिपाशा करण का डांस देखकर वहां मौजूद उनके दोस्त उन्हें फिल्मी कहते नजर आ रहे हैं और फिर बिपाशा जवाब में कह रही हैं, 'हम तो हैं ही फिल्मी.'

Advertisement

"We are filmy" - Bipasha Basu 😻 this is from the mehendi ceremony.

A video posted by The Bollywood FC ❀ (@thebollywoodfanclub) on

करण ने भी इंस्टाग्राम पर बिपाशा संग इस डांस के एक शानदार तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आज यानी 30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रही इस जोड़ी की शादी बिपाशा के घर बंगाली रीति‍ रिवाजों के अनुसार ही संपन्न होगी, इस मौके पर इस कपल के रिश्तेदार और बे‍हद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. लेकिन शादी की रस्मों के बाद आफ्टर वेडिंग पार्टी का आयोजन भी किया गया है जहां करण-बिपाशा इंडस्ट्री फ्रैंड्स शि‍रकत करेंगे. बताया गया है कि इस आफ्टर वेडिंग पार्टी का आयोजन मुंबई केलोरल पैरेल के सेंट लेगिस होटल में किया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement