Advertisement

शंघाई फिल्म फेस्टि‍वल में टॉप अवॉर्ड में दिखी 'तिथि' की धूम

कन्नड़ फिल्म 'तिथि' ने 19वें शंघाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाई. कई टॉप अवॉर्ड फिल्म के नाम रहे.

दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

कन्नड़ फिल्म 'तिथि' ने 19वें शंघाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के एशिया न्यू टैलेंट अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का पुरस्कार अपने नाम किया है.

निर्देशक राम रेड्डी की 'तिथि' इस महोत्सव के लिए चुनी गई एकमात्र भारतीय फिल्म थी, जिसका प्रदर्शन महोत्सव के दौरान किया गया. फिल्म के पुरस्कार जीतने से खुश रेड्डी ने कहा कि चीनी दर्शकों की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक थी और वह इससे जुड़े अनुभव से बहुत खुश हैं.

Advertisement

रेड्डी ने एक बयान में कहा, भारत से बाहर पहली बार शंघाई में फिल्म का प्रदर्शन किया गया और मैं चीन एवं एशिया के विभिन्न हिस्सों के लोगों की प्रतिक्रिया जानने को लेकर उत्सुक था. निर्णायक मंडल के सदस्य चीन, जापान और कोरिया के थे और सबने फिल्म को पसंद किया.

सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में वन नाइट ओनली (चीन), हनाज मिसो सूप (जापान), लैंड ऑफ द लिटिल पीपुल (इस्रायल) और डिटेक्टिव चाइनाटाउन (चीन) को भी नामांकन मिला था. कर्नाटक के एक छोटे से गांव पर आधारित इस फिल्म की पटकथा रेड्डी के साथ इरे गौड़ा ने लिखी थी. पुरस्कार मिलने से खुश गौड़ा ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि विश्व भर के लोगों ने फिल्म देखी और इसे पसंद किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement