Advertisement

साइबर सिटी में दिल दहलाने वाली वारदात

गुरुग्राम की एमडीआई यूनिवर्सिटी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां के स्टाफ क्वार्टर में एक साथ तीन लाशें निकली. भरत डबास नाम के शख्स ने पहले अपने दो बच्चों को जहर देकर मौत की नींद सुलाया और फिर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. ये सब हुआ यूनिवर्सिटी के स्टाफ क्वार्टर में जहां भरत अपने दो बच्चों के साथ रहता था.

स्टाफ क्वार्टर में मिलीं तीन लाशें स्टाफ क्वार्टर में मिलीं तीन लाशें
मुकेश कुमार
  • गुरुग्राम,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

गुरुग्राम की एमडीआई यूनिवर्सिटी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां के स्टाफ क्वार्टर में एक साथ तीन लाशें निकली. भरत डबास नाम के शख्स ने पहले अपने दो बच्चों को जहर देकर मौत की नींद सुलाया और फिर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. ये सब हुआ यूनिवर्सिटी के स्टाफ क्वार्टर में जहां भरत अपने दो बच्चों के साथ रहता था.

वारदात का पता उस वक्त चला जब भरत की पत्नी लगातार उसे फोन कर रही थी. काफी देर तक फोन नहीं उठा, तो पत्नी ने यूनिवर्सिटी में फोन किया. पुलिस को इत्तला दी गई. दरवाजा खुला तो सभी के होश उड़ गए. फर्श पर 8 और 5 साल के बच्चों की लाश पड़ी थी, जबकि भरत पंखे से लटका हुआ था. लाश के पास में एक सुसाइड नोट पड़ा था.

जानकारी के मुताबिक, भरत एमडीआई यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरियन के पद पर तैनात था. वह अपनी पत्नी से परेशान चल रहा था. साल 2015 से अलग रह रहा था. लिहाजा उसी की वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला. उसमें उसने अपनी परेशानी का जिक्र किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement