Advertisement

हरियाणाः जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत, एक गंभीर

हरियाणा के पलवल में सीवर लाइन में काम कर रहे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों के शवों को मैनहॉल से बहार निकाला गया. जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है.

एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • पलवल,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

हरियाणा के पलवल में सीवर लाइन में काम कर रहे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों के शवों को मैनहॉल से बहार निकाला गया. जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना पलवल में एनएच-टू पर स्थित आल्हापुर के नजदीक एडैल ग्रुप (ईरा) की सीवर लाइन सफाई के दौरान हुई. इस घटना में एडैल ग्रुप की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सीवर लाइन में काम करने के लिए चार प्लंबर मजदूर बुलाए गए थे. दोपहर करीब 2 बजे एक मजदूर सीवर लाइन में काम करने के लिए उतरा लेकिन काफी देर तक बहार नहीं आया.

Advertisement

इसके बाद दूसरा मजदूर उसे देखने के लिए सीवर लाइन में उतरा लेकिन वो भी वापस नहीं आया. फिर तीसरा मजदूर उन्हें देखने के लिए सीवर लाइन में गया. इसी तरह चौथा मजदूर भी सीवर में उतारा लेकिन वहां जाते ही जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गया.

पहले गए तीनों मजदूरों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई और चौथा मजदूर जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गया. नजदीकी सोसायटी में रहने वाले युवक नरेश ने बताया कि उडीसा निवासी अनिल, उमेश, मथुरा निवासी हेमंत और मेरठ निवासी अनिल सिरोही एडैल ग्रुप में प्लंबर का काम करते थे. वहीं चारों सीवर लाइन में उतरे थे और हादसे का शिकार हो गए.

बड़ी मुश्किल से आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे अनिल सिरोही को रस्सी की मदद से बहार निकाला. बाकी तीन मजदूरों के शव थाना पुलिस और फायर बिग्रेड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाले. बेहोश अनिल सिरोही को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मृतक मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement