Advertisement

सिंगापुर दंगा मामले में एक भारतीय को जेल

सिंगापुर में तीन वर्ष पहले नए साल की पूर्व संध्या पर दंगे की घटना के मामले में 25 वर्षीय भारतीय नागरिक को साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है. जिला न्यायाधीश जसविंदर कौर ने पाया कि 31 दिसंबर, 2012 की घटना में राजा अरूल की भूमिका सीमित थी.

एक भारतीय नागरिक को साढ़े तीन साल जेल की सजा मिली है. एक भारतीय नागरिक को साढ़े तीन साल जेल की सजा मिली है.
aajtak.in
  • सिंगापुर,
  • 05 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

सिंगापुर में तीन वर्ष पहले नए साल की पूर्व संध्या पर दंगे की घटना के मामले में 25 वर्षीय भारतीय नागरिक को साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है. जिला न्यायाधीश जसविंदर कौर ने पाया कि 31 दिसंबर, 2012 की घटना में राजा अरूल की भूमिका सीमित थी.

सिंगापुर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल जुरोंग लेक पार्क में राजा और उसके मित्र नया साल मनाने के लिए एकत्र हुए थे. वहां वे शराब भी पिए थे. इस दौरान इन लोगों की दूसरे समूह के साथ झड़प हुई. राजा के समूह के एक व्यक्ति बूबालन पालानि कुमार की मौत हो गई थी. हिंसा में चार लोग घायल भी हुए थे.

अदालत ने राजा की सजा को तीन जनवरी, 2013 से जोड़ा है. ऐसे में उसे दो साल तक जेल काटनी होगी. दंगा करने का दोषी पाए जाने की स्थिति में राजा को सात साल तक की जेल और बेंत मारने की सजा हो सकती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement