Advertisement

कल है JEE Advanced का एग्जाम, ये हैं लास्‍ट मिनट टिप्‍स...

कल JEE ADVANCED का एग्जाम है. ये हैं लास्‍ट मिनट टिप्‍स, इन्‍हें अपनाएं और बाजी मार जाएं...  

JEE (Advanced) exam 21 may 2017 JEE (Advanced) exam 21 may 2017
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

21 मई को आयोजित होने वाली Joint Entrance Examination (JEE) Advanced 2017 के एग्जाम में अब सिर्फ एक दिन बाकी बचा है. अगर आप IIT में एंट्री लेने के लिए सीरियस हैं तो लास्ट मिनट पर इन बातों का रखें ध्यान...

1. सिर्फ एक दिन बाकी है. ज्यादा हड़बड़ी ना मचाते हु्ए NCERT textbooks से रिवीजन करें.

2. Mock papers सॉल्व करें. साथ ही क्वेश्‍चन के कॉन्सेप्ट को समझें.

Advertisement

IIT में करनी है पढ़ाई तो जानें जेईई एडवांस्‍ड 2017 का पूरा शेड्यूल

3. कल एग्जाम में क्या होगा? इस सवाल को कल पर ही छोड़ दें और रिलेक्स रहें.

4. एग्जाम से एक दिन पहले ऐसा लगता है कि आप सब भूल रहें है, लेकिन घबराएं नहीं बल्कि कॉन्फिडेंट रहें.

JEE Advanced 2017: एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

5. अगर एग्जाम से पहले आप कोई सवाल कर रहे हैं और वो आप से नहीं हो पा रहा है तो उसे छोड़ दें. एक सवाल पर बिल्कुल ना अटकें.

6. JEE Advanced में नेगेटिव मार्किंग होती है. इसलिए हर एक क्वेश्‍चन को ध्यान से पढ़ें ताकि आप नेगेटिव मार्किंग से बच सकें.

JEE ADVANCED 2017 में रह गए हैं बस कुछ ही दिन, बचे हुए दिनों में ऐसे करें तैयारी

Advertisement

7. एग्जाम देते समय किसी भी तरह की जल्दबाजी ना करें.

8. जब आप एग्जाम देने जाएं तो अपने सभी डॉक्यूमेंट्स ले जाना बिल्कुल ना भूलें.

आपका हर एक सवाल का सही उत्तर आपको IIT में पहुंचने में मदद करेगा. इसलिए उत्तर देते समय सावधानी बरतें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement