Advertisement

आज रियो में दत्तू, अनातु और हीना से अच्छे प्रदर्शन की आस

रियो ओलंपिक में आज भारतीय एथलीटों से काफी उम्मीद रहेगी. हालांकि अबतक कोई भी भारतीय एथलीट उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है. रियो में भारतीयों को हर तरफ से शिकस्त झेलनी पड़ रही है.

रियो ओलंपिक 2016 रियो ओलंपिक 2016
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

रियो ओलंपिक में मंगलवार को भारतीय एथलीटों से काफी उम्मीद रहेंगी. हालांकि अब तक कोई भी भारतीय एथलीट उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है. रियो में भारतीयों को हर तरफ से शिकस्त झेलनी पड़ रही है.

क्वार्टर फाइनल में दत्तू पर होगा दारोमदार
दत्तू बावन भोकानाल ने उम्मीदों के मुताबित शानदार प्रदर्शन किया है. मंगलवार को दत्तू रोइंग के क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे. भारतीय खेल प्रेमियों को उनसे काफी उम्मीदें हैं. शनिवार को हुए हीट-1 के मुकाबले में दत्तू ने तीसरा स्थान हासिल किया था. उन्होंने सात 2000 मीटर की दूरी 7 मिनट 21.67 सेकेंड में पूरी की थी. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दत्तू को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे शुरू होगा

Advertisement

अनातु दास लगाएंगे निशाना
आर्चरी के व्यक्तिगत मुकाबलों में भारत अनातु दास राउंड ऑफ 64 में अपनी तीरंदाजी का इम्तिहान देंगे. पांच अगस्त को दास ने रैंकिग राउंड में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 683 प्वाइंट्स हासिल किए थे. और पांचवें नंबर पर रहे थे. ऐसे में आनतु से थोड़ी उम्मीद की जा सकती है. ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार साथ 5:30 बजे शुरू होगा

पुरुष हॉकी भारत बनाम अर्जेंटीना
पुरुष हॉकी मुकाबलों में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा. जर्मनी के खिलाफ हुए मुकाबले में आखिरी के तीन सेकेंड में भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है. ऐसे मे भारतीय हॉकी टीम को अर्जेंटीना के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए शानदार प्रदर्शन करना होगा. तभी क्वार्टर फाइनल में पहुंचा जा सकता है. भारतीय समय अनुसार ये मुकाबला शाम 7:30 से खेला जाएगा.

Advertisement

हीना लगाएंगी निशाना
शूटिंग में हीना सिद्धू 25 मीटर पिस्टल में अपने आप को आजमाएंगी. रियो ओलंपिक के 10 मीटर पिस्टल के क्वालिफाइंग मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में हीना को आत्मविश्वास के साथ निशाना लगाना होगा. शूटिंग के मुकाबले शाम 5:30 से शुरू होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement