Advertisement

महंगा हुआ यमुना एक्सप्रेस वे का सफर, टोल दरों में बढ़ोतरी

जीप, वैन और अन्य हल्के मोटर वाहनों की दरों को 2.20 रुपये से बढ़ाकर 2.50 रुपये कर दिया गया. जबकि हल्के व्यावसायिक वाहनों, हल्के सामान ले जाने वाले वाहनों, और मिनी बसों के टोल दरों को 3.45 रुपये से बढ़ाकर 3.85 रुपये कर दिया गया.

यमुना एक्सप्रेस वे के टोल दरों में बढ़ोतरी यमुना एक्सप्रेस वे के टोल दरों में बढ़ोतरी
सना जैदी
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 10 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा हो गया है. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (नोएडा) बोर्ड ने  2016-17 के लिए यमुना एक्सप्रेस के टोल दरों में करीब 13 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है.

दो पहिया वाहन, थ्री व्हीलर और पंजीकृत ट्रैक्टरों के प्रति किलोमीटर टोल दरों को 1.10 रुपये से बढ़ाकर 1.25 रुपये कर दिया गया है.

वहीं कार, जीप, वैन और अन्य हल्के मोटर वाहनों की दरों को 2.20 रुपये से बढ़ाकर 2.50 रुपये कर दिया गया. जबकि हल्के व्यावसायिक वाहनों, हल्के सामान ले जाने वाले वाहनों, और मिनी बसों के टोल दरों को 3.45 रुपये से बढ़ाकर 3.85 रुपये कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement