Advertisement

7 बहाने जिन पर छुट्टी के लिए बॉस कभी मना नहीं कर सकते...

आइए जानते हैं उन बहानों के बारे में जो अमूमन ऑफिस से छुट्टी मांगने के लिए बनाए जाते हैं और अक्सर सफल भी हो जाते हैं.

छुट्टी के लिए कर्मचारी अपनाते हैं ये 7 बहाने छुट्टी के लिए कर्मचारी अपनाते हैं ये 7 बहाने
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

रुटीन के हिसाब से ऑफिस जाना जरूरी है. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप अलार्म की आवाज पर उठते तो हैं लेकिन ऑफिस जाने का मन नहीं होता. तब जरूरत होती है एक रिफ्रेशमेंट की जो आपको छुट्टी से मिलती है. आइए जानते हैं उन बहानों के बारे में जो अमूमन ऑफिस से छुट्टी मांगने के लिए बनाए जाते हैं.

Advertisement

1. तबीयत खराब
ऑफिस में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर छुट्टी लेने में आगे होते हैं. जब उन्हें काम होता है और छुट्टी चाहिए होती है, उसी वक्त दस्त, सर दर्द या फिर फूड पॉयजनिंग की समस्या हो जाती है.

2. बच्चे की बीमारी
ऐसे कर्मचारी जो शादी-शुदा होते हैं, वे अक्सर छुट्टी के लिए बच्चे की तबीयत ठीक न होने का बहाना बनाते है. बच्चे का मामला थोड़ा भावुक होता है इसलिए बॉस भी आसानी से छुट्टी अप्रूव कर देते हैं.

3. डॉक्टर से अपॉइंटमेंट
डॉक्टर से अपॉइंटमेंट, अमूमन बनाए जाने वाले बहानों में से एक है. बॉस भी समझते हैं कि अपॉइंटमेंट मुश्किल से मिलती है तो छुट्टी दे दी जाए.

4. एक्सीडेंट होना
गाड़ी से ऑफिस आने वाले लोग अगर चाहें तो ये भी कह देते हैं कि आज रास्ते में मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. जिसके चलते मुझे चोट आई है. मैं ऑफिस नहीं आ सकता. वहीं, कई बार बॉस को फोन या मैसेज कर यह बोलना कि आज बाथरुम में मेरा पैर फिसल गया जिससे पैर में मोच आ गई, ज्यादातर बोले जाने वाले झूठ में से एक है.

Advertisement

5. रिश्तेदार का निधन
बहुत से कर्मचारी ऐसे होते हैं जिन्हें जब ये लगता है कि अभी हाल ही में मुझे छुट्टी मिली थी, तो अब दोबारा से मिलना मुश्किल है. तब वे बहाना बना देते हैं कि मेरे किसी दूर रिश्तेदार का निधन हो गया है.

6. देखने वाले आ रहे हैं
इसमें शर्माने वाली कोई बात नहीं है सभी की शादी होती है. इसीलिए अगर आपको ऑफिस से छुट्टी चाहिए तो इस बहाने का बेधड़क इस्तेमाल कीजिए. और अगर आपकी शादी हो चुकी है. तो आप बहन या भाई के रिश्ते वालों के आने का बहाना बना सकते हैं.

7. सरकारी काम
हर कोई जानता है कि सरकारी काम करवाना कितना मुश्किल है. एक काम के लिए 50 बार चक्कर लगाने होते है. ऐसे में जब आप कोर्ट, कचहरी और बैंक आदि के काम का हवाला देकर छुट्टी मांगते हैं तो छुट्टी मिल सकती है.

नोट: जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए काफी मेहनत करनी होती है. इसके लिए आपको अपना सुख छोड़ना पड़ता है. हां, काम करते-करते कोई भी थक जाता है. हर किसी को ब्रेक की जरूरत पड़ती है. इस तरह का ब्रेक लेने के लिए अच्छा यही होगा कि आप अपने बॉस के साथ ईमानदार रहें और पूरी सच्चाई बताएं. काम से बचने के लिए हम इन बहानों को सही नहीं मानते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement