Advertisement

भारत में बड़े हमले की साजिश, सर्जिकल स्ट्राइक से पहले ही कश्मीर घाटी में घुसे 250 आतंकी

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों से निपटने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे पावा शेल को और इफेक्टिव बनाया जाएगा. कश्मीर घाटी में पावा शेल के इस्तेमाल के बाद सुरक्षा बलों ने कम इफेक्टिव होने को लेकर सवाल उठाया था.

घाटी में ये आंतकी लश्कर, जैश और हिज्बुल के है घाटी में ये आंतकी लश्कर, जैश और हिज्बुल के है
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत पर बड़े हमले का खतरा लगातार मंडरा रहा है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर है कि कश्मीर घाटी में अभी भी 250 के करीब आतंकी मौजूद हैं. इसमें से आधे से अधिक पाकिस्तानी आतंकी हैं. सूत्रों के मुताबिक 250 करीब कुल आतंकियो में से 107 आतंकी स्थानीय कश्मीर घाटी के हैं.

Advertisement

घाटी में ये आंतकी लश्कर, जैश और हिज्बुल के है. ये आतंकी सर्जिकल स्ट्राइक के पहले से ही घुसपैठ कर चुके हैं.

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों से निपटने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे पावा शेल को और इफेक्टिव बनाया जाएगा. कश्मीर घाटी में पावा शेल के इस्तेमाल के बाद सुरक्षा बलों ने कम इफेक्टिव होने को लेकर सवाल उठाया था. अब गृह मंत्रालय ने बीएसएफ के टियर यूनिट को और इफेक्टिव पावा शेल बनाने के निर्देश दिए हैं.

इंटेलीजेंस एजेंसियों ने खुलासा किया है कि आतंकवादी इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब लॉन्चिंग पैड में घूम रहे हैं. ये आतंकी भारत की नजरों से बचने के लिए पाक रेंजर्स की वर्दी में घूम रहे हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठा लश्कर कमांडर साजिद जट उर्फ नोमी बड़े हमले के निर्देश दे रहा है.

Advertisement

नोमी दे रहा है हमले के निर्देश
नोमी की कॉल इंटरसेप्ट करने पर इस साजिश का खुलासा हुआ है. नोमी 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का सबसे करीबी लश्कर कमांडर माना जाता है. जबकि कश्मीर घाटी में मौजूद लश्कर कमांडर अबू दुजाना इस समय सबसे बड़े आतंकियों के ग्रुप को कर लीड रहा है. सूत्रों के मुताबिक, दुजाना ने कश्मीर में हमले करने के लिए आतंकियों के तीन ग्रुप बनाए हैं, जिसमें से एक को महिला कमांडर लीड कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement