Advertisement

ये 7 जगह दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए हैं हॉट स्पॉट

जानिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों और उनके आस-पास की ऐसी जगहें, जो स्टूडेंट्स से हमेशा रहती हैं गुलजार...

symbolic image symbolic image

12वीं के रिजल्ट के बाद अगर स्टूडेंट्स में किसी चीज को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज होता है तो वो है कॉलज लाइफ. मन लगाकर पढ़ाई करने के ऊपरी ख्याल के भीतर फैशन, मस्ती, लाइव कैंपस के नन्हें पौधे मन में पनपते रहते हैं. कैंपस के आस पास की जगह  स्टूडेंट्स के मन में मुलायम दूब की तरह घर कर लेती हैं.

Advertisement

आप अगर दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो डीयू के आस-पास आपको हर वो माहौल मिलने वाला है, जिसकी कल्पना आपने कॉलेज लाइफ पर बनी फिल्मों को देख कर किया होगा.

डीयू में सैर-सपाटे, खाने-पीने, डांस-म्यूजिक, फैशन अपडेटेड मार्केट से लेकर हर चीज मिलेगी. डीयू के कॉलेजों के आस-पास की हर जगहें स्टूडेंट्स के साइकोलॉजी का खासा ख्याल रखती है. जानिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों और उनके आस-पास की ऐसी जगहें, जो स्टूडेंट्स से हमेशा रहती हैं गुलजार...

1. मॉनेस्ट्री: कश्मीरी गेट मॉनेस्ट्री डीयू के स्टूडेंट्स के बीच काफी फेमस है. यहां अच्छे रेस्त्रां के अलावा स्टूडेंट्स को सस्ते दामों में कपड़े मिल जाते हैं. यहां के स्ट्रीट फूड भी स्टूडेंट्स को काफी भाते हैं. मजनूं का टीला के पास का माहौल स्टूडेंट्स के बीच अपनी जगह जल्दी ही बना लेता है.

Advertisement

2. नॉर्थ कैंपस: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की रेस शुरू होते ही नॉर्थ कैंपस नए स्टूडेंट्स से गुलजार हो जाता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के जगहों में से सबसे ज्यादा क्रेज नॉर्थ कैंपस के लिए ही होता है. इसके पीछे की वजह यह है कि यूनिवर्सिटी से जुड़ी सारी गतिविधियां यहीं होती हैं.

3. सत्य निकेतन पार्क: साउथ कैंपस के पास स्थित यह पार्क क्लासेज समाप्त होने के बाद शाम में स्टूडेंट्स का सबसे बड़ा ठिकाना होता है. स्टूडेंट्स यहां ग्रुप में आते हैं और काफी मस्ती करते हैं. वहीं, कैंपस लवर्स के लिए भी यह अच्छा ठिकाना है.

4. कमला नगर: एडमिशन लेते ही दिल्ली की फैशनेबल मार्केट कमला नगर स्टूडेंट्स जरूर आते हैं. यहां के पॉपुलर ब्रैंड्स के शोरूम स्टूडेंट्स के लिए काफी आकर्षक होते हैं. यहां ड्रेसेज से लेकर एक्सेसरीज के नई डिजाइन्स मिल जाते हैं. कपड़े खरीदने के अलावा यहां चाइनीज, थाई और जैपनीज फूड का अच्छा संगम भी है. पढ़ाई के शौकीन स्टूडेंट्स के लिए भी यहां कई अच्छे बुक स्टोर्स हैं.

5. हौजखास विलेज: यह जगह आर्ट गैलरीज, फोटोग्राफी, एग्जीबिशन के लिए काफी फेमस है. यहां ज्यादातर ऐसे स्टूडेंट्स आते हैं, जिन्हें आर्ट्स में दिलचस्पी होती है. यहां के ओपन नाइट्स स्टूडेंट्स को काफी लुभाते हैं. हौज खास मार्केट कैफे और रेस्त्रां की वजह से भी फेमस है.

Advertisement

6. राम लाल आनंद कॉलेज की रॉक चट्टान: वे स्टूडेंट्स जिन्हें सुकून काफी पसंद है, उनके लिए यह जगह काफी अच्छी है. राम लाल आनंद कॉलेज के स्पोर्ट्स ग्राउंड में स्थित इस जगह को कॉलेज डेटिंग स्पॉट के नाम से भी जाना जाता है. गर्मियों की शामों में देर तक स्टूडेंट्स यहां बैठे रहते हैं.

7. लाजपत नगर: स्ट्रीट फूड का मजा लेना हो, सिनेमा हॉल में मूवी देखने हो या फिर कपड़े खरीदने हो, इन सब चीजों के लिए लाजपत नगर स्टूडेंट्स के लिए मनपसंद जगहों में से एक है.ट्रेडिशनल कपड़ों के शौकिन साथ ही साथ नए फैशन से खुद को अपडेट रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यहां हर चीज उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement